फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्तो ने की यूक्रेन के साथ सैन्य सहयोग समझौते की बात खारिज

फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्तो ने इस बात से इंकार किया है कि फिनलैंड और यूक्रेन ने सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता किया है. सौली नीनिस्तो ने यह बयान फिनलैंड की राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता टीवी द्वारा प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति की वेबसाइट के हवाले से कहा था कि सौली नीनिस्तो के दो-दिवसीय यूक्रेन दौरे पर सैन्य समझौता हुआ है.

फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्तो (Photo Credits: IANS)

हेलसिंकी : फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्तो (Sauli Niinisto) ने इस बात से इंकार किया है कि फिनलैंड (Finland) और यूक्रेन ने सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता किया है. सौली नीनिस्तो ने यह बयान फिनलैंड की राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता टीवी द्वारा प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में दिया.

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति की वेबसाइट के हवाले से कहा था कि सौली नीनिस्तो के दो-दिवसीय यूक्रेन दौरे पर सैन्य समझौता हुआ है.

यह भी पढ़ें : फिनलैंड : सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी ने मामूली अंतर से संसदीय चुनाव में हासिल की जीत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) द्वारा सैन्य सहयोग से संबंधित बयान के बारे में पूछने पर नीनिस्टो ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन ने दो साल पहले सैन्य सहयोग का सुक्षाव दिया था, लेकिन इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई. मिंक्स समझौतों पर चर्चा करते हुए नीनिस्टो ने कहा कि संघर्ष समाप्त करने के लिए जरूरी हर चीज उपलब्ध है.

Share Now

\