VIDEO: मालदीव की संसद में मारपीट! जमकर चले लात-घूंसे, तानाशाह राष्ट्रपति मुइज्जू ने विपक्ष को सदन में घुसने से रोका
मालदीव की संसद में आज उस समय हंगामा मच गया, जब सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने विपक्षी सांसदों को संसद भवन में प्रवेश करने से रोक दिया.
Maldives Parliament Viral Video: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर तानाशाही का आरोप लगा हैं. अभी तक मुइज्जू सिर्फ भारत का ही विरोध कर रहे थे, लेकिन अब वह विपक्षी दलों के विरोध में भी उतर गए हैं. उन्होंने विपक्षी दलों को संसद में घुसने से रोक दिया है.
मालदीव से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें विपक्षी दलों के सांसदों को सदन के दरवाजे के पास देखा जा सकता है. इसमें मालदीव की पूर्व डिप्टी स्पीकर इवा अब्दुल्ला भी शामिल हैं. वहीं विपक्षी सांसद भी आक्रोश में जबरन संसद में घुस गए हैं. फिलहाल सदन की कार्यवाही रोक दी गई है.
दरअसल, आज मुइज़ु के मंत्रिमंडल के अनुमोदन पर मतदान होना था, लेकिन विपक्ष के पास मंत्रिमंडल पर कुछ आरक्षण हैं. विपक्षी सांसदों को रोके जाने के बाद संसद का फर्श खाली दिखाई दे रहा है.
हंगामे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें संसद में धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है. विपक्षी सांसदों को संसद के बाहर ही रोक दिया गया. विपक्ष का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल उन्हें वोटिंग में भाग लेने से रोक रहा है.
विपक्षी सांसद अब संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि मुइज़ु को पिछले हाल ही मालदीव का नया राष्ट्रपति चुना गया था. विपक्ष का आरोप है कि उनके कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
इस घटनाक्रम के बाद मालदीव्स में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. यह देखना होगा कि आखिरकार मंत्रिमंडल के अनुमोदन पर मतदान कब और कैसे होगा.