US में खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क पर FBI का प्रहार, वांटेड पवित्तर सिंह बटाला समेत 8 गुर्गे गिरफ्तार

यूएस में FBI ने खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क पर बड़ा हमला किया है, जिसमें भारत में वांटेड पवित्तर सिंह बटाला समेत 8 गुर्गे गिरफ्तार हुए हैं. इस कार्रवाई में कई अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है, जिससे खालिस्तानी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है. यह ऑपरेशन अपहरण और यातना के एक मामले की जांच का हिस्सा था.

FBI Nabs 8 Khalistani Terrorists in US: अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई हुई है. संघीय जांच ब्यूरो (FBI) और दूसरी एजेंसियों ने मिलकर 8 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस आतंकी नेटवर्क से जुड़े हुए थे. इनमें एक बड़ा नाम पवित्तर सिंह बटाला का भी है, जो भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए Wanted था और बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे बैन आतंकी संगठन का खास मेंबर है.

सैन जोकिन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने सोशल मीडिया पर गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम बताए हैं. इनमें दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं. शेरिफ ऑफिस ने गिरफ्तारी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बटाला को मुख्य आरोपी बताया गया है.

कौन है पवित्तर सिंह बटाला?


पवित्तर सिंह बटाला को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकी गतिविधियों के लिए ढूंढ रही थी. उस पर पंजाब में रंगदारी, हथियारों की तस्करी और हत्या जैसे कई संगीन आरोप हैं. करीब छह महीने पहले ही उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. वह अमृतसर में 6 और बटाला में 2 अलग-अलग मामलों में वांछित था. बटाला खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर काम कर रहा था.

यह गिरफ्तारी एक गैंग से जुड़े अपहरण और टॉर्चर के मामले की जांच का हिस्सा है. इसी मामले में 11 जुलाई को सैन जोकिन काउंटी में 5 जगहों पर तलाशी ली गई थी.

भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद


इस ऑपरेशन में सैन जोकिन काउंटी शेरिफ ऑफिस के साथ स्टॉकटन पुलिस, मैनटेका पुलिस, स्टैनिस्लॉस काउंटी शेरिफ और एफबीआई की SWAT टीमों ने मिलकर काम किया. उन्होंने कई अवैध हथियार जब्त किए हैं. इनमें 5 हैंडगन, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों गोलियां, हाई-कैपेसिटी मैगजीन और करीब 15,000 डॉलर (लगभग 13 लाख रुपये) से ज्यादा कैश मिला है.

गिरफ्तार किए गए लोगों पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जैसे अपहरण, टॉर्चर, गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाना, सेमी-ऑटोमैटिक हथियार से हमला, आपराधिक साजिश और गैंग से जुड़े अपराध. इसके अलावा, उन पर मशीन गन, असॉल्ट हथियार और हाई-कैपेसिटी मैगजीन रखने के भी आरोप हैं.

यह कार्रवाई दिखाती है कि अमेरिका और भारत मिलकर आतंकी गतिविधियों के खिलाफ मजबूती से काम कर रहे हैं.

Share Now

\