इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी से तालिबान के गॉड फादर कहे जाने वाले समीउल हक की हत्या की खबर आ रही है. ताजा खबरों के अनुसार, शुक्रवार को तालिबान के गॉड फादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की रावलपिंडी में उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या की इस वारदात के बाद इनके परिवार वालों ने इसकी जानकारी दी. 82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे.
पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल जिओ न्यूज ने उनके बेटे मौलाना हमीदुल हक के हवाले से कहा कि अज्ञात हमलावारों ने समीउल हक की उस समय हत्या कर दी. उनकी हत्या तब कि गई जब वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे.
हमीदुल ने कहा कि उनके पिता का निजी सुरक्षाकर्मी बाजार गया हुआ था। जब वह लौटा तो उसने समीउल को खून से लथपथ देखा. जेयूआई एस के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में हमले में हक की मौत की पुष्टि की है. यह भी पढ़ें: आसिया बीबी को बरी किए जाने पर पाक में मचा बवाल, पीएम इमरान खान ने मुल्क के लोगों को पढ़ाया इस्लाम का पाठ
शुरू में इस बारे में विरोधाभासी खबरें थीं कि हक की हत्या किस तरह से हुई. पाकिस्तान के कुछ मीडिया संगठनों ने कहा था कि वह बंदूक हमले में मारे गए. हक के बेटे ने स्पष्ट किया है कि धर्मगुरु चाकू हमले में मारे गए.