सैन फ्रांसिस्को: बेन एंड जेरी आइस्क्रीम (Ben & Jerry's ice cream) और डव साबून (Dove soap) जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों पर रोक लगने के बाद शुक्रवार को फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) के शेयरों (Shares) में तेजी से गिरावट देखने को मिली. यूनिलीवर (Unilever) कंपनी का कहना है कि कम से कम साल के आखिर तक अमेरिका में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन पर रोक जारी रहेगी.
दरअसल, फेसबुक पर नफरत फैलाने वाले भाषण और विभाजनकारी विमर्श का आरोप लगाते हुए बेन एंड जेरी और डव जैसे ब्रांड की यूरोपीय निर्माता कंपनी यूनिलीवर (Unilever) ने इस साल के अंत तक फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर विज्ञापनों का बहिष्कार करने की घोषणा की. यूनिलीवर ने कहा कि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका में ध्रुवीकृत माहौल के कारण ब्रांडों को लेकर यह फैसला किया गया है. यूनिलीवर की घोषणा के बाद फेसबुक और ट्विटर दोनों के शेयर लगभग 7 फीसदी तक गिर गए.
इस घोषणा के बाद नीदरलैंड और ब्रिटेन में स्थित यूनिलीवर कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से वापस आने वाले दूसरे विज्ञापनदाताओं की लिस्ट में शामिल हो गई है. बताया जाता है कि फेसबुक पर नस्लवाद और हिंसक कंटेंट को शेयर करने से रोकने पर दबाव बनाने के लिए विज्ञापन को वापस लेने का निर्णय किया गया. यह भी पढ़ें: फेसबुक के नए ऐप से सांसारिक घटनाओं की होगी भविष्यवाणी, फ्यूचर को लेकर कर सकते हैं सवाल
यूनिलीवर ने कहा कि हमने तय किया है कि अब कम से कम साल के अंत तक हम अमेरिका में सोशल मीडिया न्यूजफील्ड प्लेटफॉर्मों फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ब्रांड विज्ञापन नहीं चलाएंगे. हालांकि फेसबुक ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.
ट्विटर पर वैश्विक क्लाइंट समाधानों के उपाध्यक्ष सारा पर्सनेट (Sarah Personette) ने कहा कि कंपनी का मिशन सार्वजनिक बातचीत करना है और यह सुनिश्चित करना है कि ट्विटर एक ऐसी जगह है जहां लोग मानवीय संबंध बना सकते हैं. प्रामाणिक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही खुद को स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से व्यक्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्विटर हमारे सहयोगियों के फैसलों का सम्मान करता है और इस दौरान उनके साथ मिलकर काम करना और संवाद करना जारी रखेगा.