Deadly 'Suicide' Blast: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास भीषण धमाका, करीब 20 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के निकट हुए विस्फोट में करीब 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Deadly 'Suicide' Blast: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास भीषण धमाका, करीब 20 लोगों की मौत

काबुल, 11 जनवरी: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के निकट हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. तालिबान पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. यह इस साल काबुल में हुआ दूसरा प्रमुख हमला है. किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

दोपहर के समय हुए विस्फोट के बाद सायरन गूंजने लगे. काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. विस्फोट में पांच आम लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.

तालिबान सरकार के अधिकारियों से विस्फोट पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने विस्फोट की निंदा की. उन्होंने इसे “आतंकवादी कृत्य, मानवता के खिलाफ अपराध और सभी मानवीय व इस्लामी मूल्यों के खिलाफ कृत्य” करार दिया. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Scary Afghanistan Tourism Promo: बंधक बनाएं टूरिस्ट को घेरे और हाथ में बंदूकों के साथ तालिबानियों ने शेयर किया अफगानिस्तान टूरिज्म प्रोमो, आक्रोश में लोग

अहमदाबाद प्लेन क्रैश कैसे हुआ, किसकी गलती से गई 270 लोगों की जान? आज आ सकती है रिपोर्ट

VIDEO: बस से उतारकर 9 यात्रियों की मारी गोली! पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, जांच में जुटी सेना

Bihar Voter List: 'आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी': क्या इन डॉक्यूमेंट्स को देखकर बनेगा वोटर लिस्ट, जानें सुप्रीम कोर्ट ने ECI से क्या कहा?

\