9/11 की 18वीं बरसी पर थर्राया अफगानिस्तान, काबुल में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 (America 9/11) को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे होने के दिन अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट हमला किया गया

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

काबुल: अमेरिका में 11 सितंबर 2001 (America 9/11) को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे होने के दिन अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) पर एक रॉकेट हमला किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. आधी रात के बाद मध्य काबुल (Kabul)में धुआं छा गया और सायरन बजने की आवाजें सुनाई देने लगीं. दूतावास के अंदर कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर पर एक संदेश सुना , ‘‘परिसर में रॉकेट से हमला किया गया है.’’अफगानिस्तान के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ‘नाटो’ मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले सप्ताहांत तालिबान के साथ शांति वार्ता समाप्त करने के बाद अफगानिस्तान में हुआ यह पहला बड़ा हमला है.

गौरतलब है कि 11 सितम्बर 2001 को अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में अमेरिका पर भीषण आतकंवादी हमला हुआ था। इसके बाद ही अफगानिस्तान में तालिबान का पतन हुआ था। आज 18 साल बाद भी करीब 14,000 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं.

Share Now

\