अमेरिका के न्यू जर्सी में हाल ही में धातु जैसी एक चीज एक घर की छत को फाड़ कर घर के अंदर आ गिरी थी. विशेषज्ञों ने अब इस बात की पुष्टि की है कि वह वस्तु एक उल्कापिंड है.यह उल्कापिंड सोमवार आठ मई को एक घर की छत में छेद करता हुआ मजबूत लकड़ी के फर्श पर आ गिरा था और फिर छिटक कर एक कमरे में पहुंच गया था. घर में रहने वालों को काले रंग का और आलू के आकार का पत्थर एक कोने में गिरा मिला था.
जब यह मिला तब हल्का गर्म भी था. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिलने के बस थोड़ी देर पहले ही गिरा होगा. राजधानी ट्रेंटन के उत्तर की तरफ स्थित होपवेल टाउनशिप में पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं पहुंची और मकान को भी कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा.
एक दुर्लभ उल्कापिंड
मकान जिस परिवार का है उसकी सदस्य सूजी कोप ने बताया कि परिवार को शुरू में लगा था किसी ने ऊपर की मंजिल के एक बेडरूम के अंदर पत्थर फेंका, लेकिन उन्हें जल्द ही पता चल गया कि असलियत कुछ और थी.
कॉलेज ऑफ न्यू जर्सी के वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि छह इंच लंबी, चार इंच चौड़ी और करीब 2.2 पौंड वजनी यह चीज एक दुर्लभ 'स्टोनी कोंड्राईट' उल्कापिंड है. इस नतीजे पर पहुंचने से पहले उन्होंने विजुअल निरीक्षण किया, घनत्व का माप लिया और इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से ली गई तस्वीरों को भी स्कैन किया.
उन्हें उनके काम में जेरी डेलनी ने भी मदद की जो रटगर्स विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त एक उल्कापिंड विशेषज्ञ हैं. प्राकृतिक इतिहास के अमेरिकी संग्रहालय ने भी उनकी मदद की.
कोई खतरा नहीं
कॉलेज ऑफ न्यू जर्सी के भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष नेथन मागी ने कहा, "इस उल्कापिंड के निरीक्षण का मौका मेरे लिए और भौतिक विज्ञान के छात्रों और प्रोफेसरों के एक समूह के लिए दुर्लभ और रोमांचकारी अवसर था."
उन्होंने आगे कहा, "हम इस बात की पुष्टि करने में उत्साहित महसूस कर रहे हैं कि यह वस्तु सही में एक कोंड्राईट उल्कापिंड है, बढ़िया हाल में है. इस तरह की बहुत कम घटनाएं होती हैं जब उल्कापिंड के गिरने की खबर भी मिले और साथ में उल्कापिंड भी."
कोप ने बताया कि खतरनाक पदार्थों की जांच करने वाले अधिकारियों ने उनके घर और परिवार के सभी सदस्यों का निरीक्षण किया और यह जांचने की कोशिश की कि कोई सदस्य किसी रेडियोधर्मी पदार्थ के संपर्क में तो नहीं आया, लेकिन सभी परीक्षणों का नतीजा नेगेटिव आया.
सीके/एनआर(एपी)