Elon Musk Slams Trump! एलन मस्क ने ट्रंप के नए बिल को बताया 'महाविनाशकारी', जानिए क्यों मचा है बवाल

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक, एलन मस्क, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक नए बिल को लेकर मोर्चा खोल दिया है. मस्क ने इस बिल को अमेरिका के लिए 'पूरी तरह से पागलपन भरा और विनाशकारी' बताया है.

आइए समझते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और इस बिल में ऐसा क्या है जिस पर इतना हंगामा हो रहा है.

एलन मस्क ने क्या कहा.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जो पहले ट्विटर था) पर इस बिल की जमकर आलोचना की. उन्होंने तंज कसते हुए इसे 'बिग ब्यूटीफुल बिल' (एक बड़ा और सुंदर बिल) कहा.

मस्क ने चेतावनी दी कि अगर यह बिल पास हो गया तो:

  • अमेरिका में लाखों लोगों की नौकरियां चली जाएंगी.

  • देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान होगा.
  • यह बिल भविष्य बनाने वाली नई कंपनियों को नुकसान पहुंचाकर पुरानी इंडस्ट्री को फायदा देने के लिए बनाया गया है.

आखिर क्या है इस बिल में.

यह बिल 940 पन्नों का एक लंबा-चौड़ा ड्राफ्ट है. ट्रंप चाहते हैं कि रिपब्लिकन सांसद, जिनका फिलहाल संसद में बहुमत है, इसे 4 जुलाई की छुट्टी से पहले हर हाल में पास कर दें. इस बिल की सबसे बड़ी और विवादित बातें ये हैं:

  1. सरकारी योजनाओं में भारी कटौती: इस बिल में 'मेडिकेड' (गरीबों के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम) और 'फूड स्टैम्प' (खाने-पीने के सामान के लिए सरकारी मदद) जैसे कार्यक्रमों के बजट में भारी कटौती का प्रस्ताव है. इसका सीधा असर लाखों गरीब अमेरिकी परिवारों पर पड़ेगा.
  2. बॉर्डर और डिपोर्टेशन पर भारी खर्च: बिल में कटौती से बचाए गए पैसों का एक बड़ा हिस्सा ट्रंप की सीमा सुरक्षा और देश से प्रवासियों को निकालने की योजना पर खर्च किया जाएगा. इसके लिए 350 अरब डॉलर का बजट रखा गया है, जिसमें शामिल हैं:

    • मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार: दीवार को और बढ़ाने के लिए 46 अरब डॉलर.
    • डिटेंशन सेंटर: 1 लाख प्रवासियों को हिरासत में रखने के लिए बेड बनाने पर 45 अरब डॉलर.
    • नई भर्तियां: 10,000 नए ICE (इमिग्रेशन पुलिस) अधिकारियों की भर्ती की जाएगी और उन्हें नौकरी ज्वाइन करने पर 10,000 डॉलर का बोनस भी मिलेगा.

ट्रंप का बड़ा प्लान: हर साल 10 लाख लोग देश से बाहर

यह पूरा बिल डोनाल्ड ट्रंप के उस बड़े वादे का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा मास डिपोर्टेशन (बड़ी संख्या में लोगों को देश से निकालना) अभियान चलाने की बात कही थी. उनका लक्ष्य हर साल करीब 10 लाख प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने का है.

रिपब्लिकन पार्टी अपनी ताकत का इस्तेमाल करके इस बिल को पास कराने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन पार्टी के अंदर भी कुछ लोग गरीबों की मदद करने वाले कार्यक्रमों में कटौती को लेकर चिंता जता रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या यह विवादित बिल पास हो पाता है या नहीं.