Elon Musk Followers Increase: ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क के 60 लाख फॉलोवर बढ़े, जानें क्या है इसकी वजह

ट्विटर डील से पहले टेस्ला के सीईओ के लगभग 8.3 करोड़ फॉलोवर होने की संभावना थी. हालांकि, अब तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके 8.9 करोड़ से अधिक फॉलोवर हैं.

एलन मस्क (Photo Credits: Twitter)

सैन फ्रांसिस्को, 30 अप्रैल: ट्विटर पर 44 अरब डॉलर की डील की गाथा के बीच, टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने प्लेटफॉर्म पर लगभग 60 लाख फॉलोवर हासिल किए हैं. ट्विटर डील से पहले टेस्ला के सीईओ के लगभग 8.3 करोड़ फॉलोवर होने की संभावना थी. हालांकि, अब तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके 8.9 करोड़ से अधिक फॉलोवर हैं. एलन मस्क ट्विटर को बनाएंगे फ्री स्पीच का अड्डा! भारत ने दी चेतावनी, नियम की नहीं कर सकते अनदेखी

इस बीच, टाइम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नकली खातों से मस्क के फॉलोवरों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. ऑडियंस रिसर्च टूल स्पार्कटोरो के अनुसार, मस्क के पास 41 फीसदी की तुलना में लगभग 7 फीसदी अधिक फेक अनुयायी हैं, जिनके समान आकार के फॉलोवर हैं.

हाल ही में, ट्विटर ने घोषणा की थी कि उसने लगभग 44 अरब डॉलर के लेनदेन में मस्क के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई द्वारा 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद में अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है. लेन-देन पूरा होने पर ट्विटर एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी.

टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है. 44 अरब डॉलर की राशि देकर उन्होंने ये डील फाइनल की है. एलन मस्क ट्विटर को फ्री स्पीच का बड़ा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए वह मानवता के भविष्य की दुहाई भी दे चुके हैं. ट्विटर खरीदने के बाद भी उन्होंने पहले ट्वीट में फ्री स्पीच को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए कई बदलाव करने की बात कही. यानि आने वाले समय में कोई भी ट्विटर पर अपनी बात खुलकर रख सकेगा. लेकिन मस्क के लिए ये सब करना आसान नहीं होने वाला है. यूरोपीय यूनियन ने तो एलन मस्क को चेतावनी देते हुए कहा कि ट्विटर का मालिक चाहे कोई भी हो, उसे स्थानीय नियमों का पालन करना ही होगा.

Share Now

\