Govt Efficiency Department: ट्रंप कैबिनेट में Elon Musk और Vivek Ramaswamy को मिली नई जिम्मेदारी, US सरकार में सुधार के लिए DOGE का करेंगे नेतृत्व

अमेरिका के राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि एलन मस्क और विवेक रामस्वामी को DOGE का नेतृत्व सौंपा जाएगा. यह विभाग सरकारी ढांचे में सुधार लाने, अनावश्यक नियमों को समाप्त करने और खर्चों में कटौती करने के लिए काम करेगा.

Donald Trump Appoints Elon Musk and Vivek Ramaswamy to Lead DOGE (Photo Credits: Wikimedia Commons)

वाशिंगटन, 13 नवंबर: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ऐलान किया कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामस्वामी ‘सरकारी दक्षता विभाग’ (Department of Government Efficiency- DOGE) की अगुवाई करेंगे. ट्रंप ने कहा, "मैं यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि एलन मस्क और अमेरिकी देशभक्त विवेक रामस्वामी, साथ मिलकर सरकार की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए DOGE को लीड करेंगे."

DOGE का उद्देश्य

ट्रंप ने इस कदम को अपनी ‘Save America’ मूवमेंट के तहत सरकारी नौकरशाही को समाप्त करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, अनावश्यक खर्चों को घटाने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के रूप में बताया. उन्होंने कहा, "यह कदम सिस्टम में हलचल मचाने वाला होगा और हर उस व्यक्ति को चेतावनी देगा जो सरकारी खर्चे के फिजूलखर्ची में शामिल है."

ट्रंप ने इसे वर्तमान समय का मैनहट्टन प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि मस्क और रामस्वामी मिलकर सरकारी संरचनाओं में बड़े बदलाव लाएंगे. उनका मुख्य लक्ष्य होगा – सरकार में सुधार, अधिक कार्यकुशलता, और भ्रष्टाचार को समाप्त करना. रामस्वामी के लिए यह एक बड़ा अवसर है क्योंकि वे पहली बार ट्रंप प्रशासन में कार्य करेंगे और इस अहम विभाग का नेतृत्व करेंगे.

DOGE का दृष्टिकोण और कार्यक्षेत्र 

DOGE की मुख्य जिम्मेदारी सरकारी तंत्र को सरल और प्रभावी बनाना होगा. यह विभाग व्हाइट हाउस और बजट कार्यालय के साथ मिलकर काम करेगा, और नए उद्यमिता दृष्टिकोण को लागू करेगा, जिससे सरकारी कामकाजी ढांचे में बड़े पैमाने पर सुधार हो सके. ट्रम्प ने कहा, "हमारा लक्ष्य होगा 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्चे में से अपव्यय और धोखाधड़ी को खत्म करना, ताकि हर अमेरिकी के जीवन को बेहतर बनाया जा सके."

2026 तक ‘DOGE’ का परिणाम 

ट्रंप ने घोषणा की कि मस्क और रामस्वामी की जोड़ी 4 जुलाई, 2026 तक इस परियोजना को पूरा करेगी और अमेरिका को कम सरकारी दखल और अधिक कार्यकुशलता वाले शासन की दिशा में लेकर जाएगी. उन्होंने इसे अमेरिका की स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ पर एक बेहतरीन तोहफा बताया.

एलन मस्क और विवेक रामस्वामी की यह नई जिम्मेदारी निश्चित रूप से अमेरिकी राजनीति और प्रशासन में बड़े बदलावों का संकेत दे रही है, जिससे आने वाले वर्षों में अमेरिकी सरकार के कामकाजी ढांचे में एक नई कार्यकुशलता और पारदर्शिता देखने को मिल सकती है.

Share Now

\