ओंटारियो, 8 जून : आरोप है कि वाहन चालक ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया. घटना रविवार शाम में हुई. ओंटारियो में पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में 74 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 44 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़की शामिल है. नौ साल का बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. परिवार ने नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उस पर चार लोगों की हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध नाथानील वेल्टमैन (20) ओंटारियो में लंदन का रहने वाला है और वह पीड़ितों को नहीं जानता था. पुलिस ने बताया कि वाहन ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को पास के एक मॉल के पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : Odisha: कटक में एक करोड़ की ब्राउन शुगर सहित 3 गिरफ्तार, पुलिस ने एक कार, एक मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन किए जब्त
20 y/o man accused of killing 4 members of Canadian Muslim family in a hit & run via pickup truck in Ontario, targeted them in attack motivated by hate, say police
We’ll continue to use every tool to combat Islamophobia, says PM Trudeau while condemning attack
(Source: Reuters) pic.twitter.com/dUGaWvFRxD
— ANI (@ANI) June 8, 2021
लंदन पुलिस के प्रमुख स्टीफन विलियम्स ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि पीड़ितों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुस्लिम हैं. किसी भी समुदाय को नफरत की भावना से निशाना बनाया जाये तो समुदाय विशेषकर मुस्लिमों में डर और घबराहट पैदा हो सकती है.’’