Trump's Wishlist: ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर कब्जा और कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पनामा नहर, कनाडा और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की इच्छा जताई. उन्होंने कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बात की और जस्टिन ट्रूडो पर हमला किया. साथ ही, "कट्टरपंथी वामपंथी" और जो बाइडन द्वारा माफी दिए गए अपराधियों पर भी निशाना साधा.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार क्रिसमस के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक बार फिर विवादित बयान दिया. ट्रंप ने पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण, कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने और ग्रीनलैंड पर कब्जे की इच्छा जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने "कट्टरपंथी वामपंथी" और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी निशाना साधा.

पनामा नहर पर नियंत्रण की बात

अपने पोस्ट में ट्रंप ने पनामा नहर को लेकर कहा, "क्रिसमस की शुभकामनाएं उन सभी को, खासकर चीन के उन अद्भुत सैनिकों को, जो पनामा नहर को अवैध रूप से संचालित कर रहे हैं. 110 साल पहले इसे बनाने में हमने 38,000 लोगों को खो दिया. आज भी अमेरिका इसकी मरम्मत पर अरबों डॉलर खर्च करता है, लेकिन हमें कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है."

इसके कुछ देर बाद, पनामा गणराज्य में अमेरिकी राजदूत के रूप में केविन मारीनो काबरेरा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि पनामा अमेरिका को "लूट" रहा है.

कनाडा को 51वां राज्य बनाने की इच्छा

कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाए, तो वहां के टैक्स 60% से अधिक कम हो जाएंगे, बिजनेस तुरंत दोगुना हो जाएगा और उन्हें ऐसा सैन्य संरक्षण मिलेगा जैसा दुनिया में कहीं और नहीं."

ग्रीनलैंड पर दावा

ग्रीनलैंड के लोगों को संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिका वहां हो और "हम वहां होंगे."

'कट्टरपंथी वामपंथियों' पर हमला

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में उन "कट्टरपंथी वामपंथियों" पर भी निशाना साधा, जो उनके अनुसार न्यायपालिका और चुनाव प्रणाली को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.

जो बाइडेन को 'नर्क' भेजने की सलाह

जो बाइडेन द्वारा 37 अपराधियों को माफी देने पर ट्रंप ने लिखा, "मैं उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं नहीं दूंगा. इसके बजाय, कहूंगा- नर्क में जाओ!"

ट्रंप के अनोखे क्रिसमस गिफ्ट

ट्रंप ने अपने फॉलोअर्स को एक मजेदार GIF के जरिए क्रिसमस विश किया. इस GIF में ट्रंप एक स्लेज पर बैठे नजर आते हैं, जो गिफ्ट्स से भरा हुआ है. उन्होंने नीले सूट और सांता कैप पहनी है, और अपनी ट्रेडमार्क फिस्ट-पंप डांस मूव करते दिखाई दे रहे हैं.

ट्रंप के इस GIF पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने फायर, सांता और अमेरिकी झंडे वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. डोनाल्ड ट्रंप का यह क्रिसमस संदेश उनके व्यक्तित्व और विवादों को फिर से चर्चा में ले आया है. उनके इन बयानों और क्रिसमस की शुभकामनाओं ने एक बार फिर अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर नई बहस को जन्म दे दिया है.

Share Now

\