डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, कहा- ईरान अगर लड़ना चाहता है तो वह उसका आधिकारिक अंत होगा
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान (Iran) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह अमेरिकी हितों पर हमला करता है तो उसे ‘नष्ट’ कर दिया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया, ‘यदि ईरान लड़ना चाहता है, तो यह ईरान का आधिकारिक अंत होगा. अमेरिका को फिर कभी धमकी मत देना.’ अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिका ने ‘ईरान से खतरों’ के मद्देनजर खाड़ी में एक विमानवाहक पोत और बी-52 बमवर्षक (B-52 Bombers) तैनात किए हैं. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी धमकी ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर हुसैन सलामी के रविवार को दिए उस बयान के कुछ घंटों बाद ही जारी की है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान को युद्ध से डर नहीं लगता लेकिन अमेरिका को लगता है.
सलामी ने राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ईरानियन टीवी पर प्रसारित एक सैन्य समारोह में अपने भाषण के दौरान कहा था कि तेहरान युद्ध नहीं चाहता है लेकिन वह उससे डरता भी नहीं है, वहीं अमेरिका युद्ध से डरता है और उसमें युद्ध करने की संकल्प-शक्ति नहीं है. यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटोमोबाइल्स टैरिफ पर निर्णय 6 महीने के लिए किया स्थगित
इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने चीन की अपनी यात्रा के अंत में सरकारी संवाद समिति आईआरएनए से शनिवार को कहा, ‘हम इस बात को लेकर निश्चित हैं... कोई युद्ध नहीं होगा क्योंकि न तो हम जंग चाहते हैं और न ही किसी को इस बात का भ्रम है कि वह क्षेत्र में ईरान का सामना कर सकता है.’
भाषा/आईएएनएस इनपुट