वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी सरकार इसकी समीक्षा करे कि क्या गूगल चीन सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि , दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने इस आरोप को खारिज किया है. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया प्रौद्योगिकी दिग्गज पीटर थिएल की टिप्पणी पर आई है. पीटर ने कहा था कि गूगल चीन की सरकार या सेना के साथ मिलकर काम कर रही है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट में कहा , " प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अरबपति निवेशक पीटर थिएल का मानना है कि देश द्रोह के लिए गूगल की जांच की जानी चाहिए. "ट्रंप ने कहा कि उन्होंने (पीटर) गूगल के चीन सरकार के साथ काम करने का आरोप लगाया है. वह एक महान और प्रतिभाशाली शख्स हैं , जो इस विषय को किसी से भी बेहतर तरह से जानता हैं. ट्रंप प्रशासन को इस प र गौर करना चाहिए. यह भी पढ़े-गूगल ने खरीदी इजरायल-अमेरिकी क्लाउड स्टोरेज कंपनी, 20 करोड़ डॉलर में हुआ डील
“Billionaire Tech Investor Peter Thiel believes Google should be investigated for treason. He accuses Google of working with the Chinese Government.” @foxandfriends A great and brilliant guy who knows this subject better than anyone! The Trump Administration will take a look!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 16, 2019
वहीं , गूगल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और थिएल की नीयत पर सवाल उठाए हैं. गूगल ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा , " जैसा की हम पहले भी कह चुके हैं कि हम चीन की सेना के साथ मिलकर काम नहीं करते हैं.’’













QuickLY