अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप ने इमरान खान से की मुलाकात, कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारतऔर पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की सोमवार को पेशकश की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, ‘यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं एक मध्यस्थ बनना पसंद करूंगा.’

इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: AFP)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कश्मीर (Kashmir) मुद्दे पर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मध्यस्थता की सोमवार को पेशकश की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने व्हाइट हाउस (White House) में डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि दोनों देश कहेंगे तो वह मदद के लिए तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, ‘यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं एक मध्यस्थ बनना पसंद करूंगा.’ भारत का कहना है कि कश्मीर मुद्दा एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है.

बहरहाल, इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का स्वागत किया और कहा कि यदि अमेरिका सहमत है, तो एक अरब से अधिक लोगों की प्रार्थना उनके साथ होगी. इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान  की मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी की. इस प्रेस रिलीज में कश्मीर मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी का उल्लेख नहीं है. यह भी पढ़ें- अमेरिका में इमरान खान के भाषण के दौरान हंगामा, बलोच कार्यकर्ताओं ने बलूचिस्तान की आजादी के नारे लगाए

देखें वीडियो-

बता दें कि इमरान खान अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अमेरिका की पहली यात्रा पर आए इमरान खान ने रविवार को वाशिंगटन में प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित किया.

भाषा इनपुट

Share Now

\