पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका दौरे पर हैं. जहां वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी की खबर भी आ रही है. इमरान खान को वाशिंगटन में एक सभा के दौरान बलोच लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल प्रधानमंत्री इमरान जब अपना भाषण दे रहे थे उसी दौरान तीन से चार बलूच कार्यकर्तायों ने बलूचिस्तान की आजादी के नारे भी लगाए. जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया.
बता दें कि सोमवार 22 जुलाई ( आज ) को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से इमरान खान की मुलाकात होगी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इमरान खान पर आतंकवाद को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव डाला जा सकता है. इमरान और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा भी मौजूद रहेंगे.
#WATCH Baloch activists disrupt Pakistan PM Imran Khan's speech during a community event in Washington DC, USA. pic.twitter.com/S9xdXF1yt8
— ANI (@ANI) July 22, 2019
यह भी पढ़ें:- इमरान खान की 'इंटरनेशनल बेइज्जती', एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा कोई अमेरिकी अधिकारी, मेट्रो से पहुंचे होटल
गौरतलब हो कि इससे पहले इमरान खान तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं. लेकिन, एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए अमेरिकी प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पीएम इमरान खान को मेट्रो में बैठकर होटल जाना पड़ा था. बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर आए थे. जो अक्टूबर 2015 में यहां आए थे.