डोनाल्ड ट्रंप-किम मुलाकात: दोनों ने की 50 मिनट तक सकारात्मक चर्चा, नेताओं ने कहा दोनों देश मिलकर निकालेंगे हर समस्या का हल
नॉर्थ कोरिया लीडर किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की मुलाकात 50 मिनट तक चली. बैठक खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग दोनों नेता बालकनी में साथ बाहर आए और हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
सिंगापुर. सिंगापुर के होटल कैपेला में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन अलग-अलग होटलों से सेंतोसा आइसलैंड स्थित कैपेला होटल पहुंचे. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाया. 1950-53 में कोरियाई युद्ध हुआ था जिसके बाद से अब तक दोनों देश के नेता कभी नहीं मिले और न ही फोन पर बात की है.
नॉर्थ कोरिया लीडर किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की मुलाकात 50 मिनट तक चली. बैठक खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग दोनों नेता बालकनी में साथ बाहर आए और हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
इसके साथ ही दोनों देशो के नेताओं ने उम्मीद जताया कि हर बड़ी समस्या का हल दोनों देश मिलकर निकाल लेगी. ट्रंप ने कहा कि इस बैठक के बाद उम्मीद है दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात का उद्देश्य चिरस्थाई शांति के लिए कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की मुलाकात भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई थी. डोनाल्ड ट्रंप सुबह 8.14 बजे कैपेला होटल पहुंचे थे. वह सिंगापुर के शांघरी-ला होटल में ठहरे हुए हैं और वहां से कैपेला होटल के बीच की दूरी 15 मिनट से भी कम है. इसके कुछ देर बाद किम जोंग उन सेंट रेजिस होटल से कैपेला होटल के लिए रवाना हुआ.
किम जोंग सेंट रेजिस होटल में ठहरे हुए हैं। वह 8.30 बजे कैपेला होटल पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच कैपेला होटल के आंगन में हुई.