Donald Trump issues orders against TikTok and WeChat: डोनाल्ड ट्रंप का चीन को बड़ा झटका, टिकटॉक, वीचैट के मालिकों के साथ किसी भी लेनदेन पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट या किसी अन्य कंपनी के नहीं खरीदने की सूरत में देश में टिकटॉक को बैन करने के लिए 15 सितंबर की समयसीमा तय कर दी है. उन्होंने इस संबंध में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के खिलाफ लगातार बड़ा एक्शन लेते हुए चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) और वीचैट (WeChat) के मालिकों के साथ किसी भी लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने चाइनीज ऐप के खतरे को लेकर एक कार्यकारी आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आने वाले 45 दिनों के बाद अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में बाइटडांस (ByteDance) के साथ किसी भी तरह के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट या किसी अन्य कंपनी के नहीं खरीदने की सूरत में देश में टिकटॉक को बैन करने के लिए 15 सितंबर की समयसीमा तय कर दी है. उन्होंने इस संबंध में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
ANI का ट्वीट
आज जारी किए गए आदेश में कहा गया है, "इस आदेश की तिथि के 45 दिन बाद शुरू होने वाले निम्नलिखित कार्यों को प्रतिबंधित किया जाएगा, संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकार क्षेत्र के अधीन बाइटडांस लिमिटेड के साथ किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का लेन-देन, या किसी संपत्ति के संबंध में कोई लेने देन."
बैन के आदेश पर हस्ताक्षर के बाद ट्रंप ने कहा कि यह बैन जरूरी है क्योंकि 'अविश्वसनीय' ऐप जैसे टिकटॉक से डेटा का इकट्ठा किया जाना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. इससे पहले सीनेट ने एकमत से अमेरिकी कर्मचारियों के टिकटॉक इस्तेमाल नहीं करने वाले आदेश को अपनी अनुमति दी थी.