Donald Trump Health Update: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी, कहा- अच्छा महसूस कर रहा हूं

कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का उपचार इस समय सेना के अस्पताल में चल रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का उपचार इस समय सेना के अस्पताल में चल रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर के डॉक्टर, नर्स और वे सभी जो इस अविश्वसनीय संस्थान उनसे जुड़े हैं, अद्भुत हैं !!! इस PLAGUE से लड़ने में पिछले 6 महीनों में काफी प्रगति हुई है. उनकी मदद से, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं."

ट्रंप के सोशल मीडिया अपडेट से कुछ समय पहले, व्हाइट हाउस के आधिकारिक डॉ सीन कॉनले ने प्रेस को संबोधित किया. डॉक्टर ने दावा किया कि पिछले 24 घंटों में राष्ट्रपति की हालत में काफी सुधार हुआ है, और वह ठीक हो रहे हैं. यह भी पढ़ें | US President Donald Trump के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर.

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी खुद ट्रम्प ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर दी. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'आज रात, मेलानिया और मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई हम तत्काल क्वारेन्टाइन और उपचार की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. हम इसका एकसाथ सामना करेंगे.'

डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर बेथेस्डा के वाल्टर रीड मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया था. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मेलानिया ट्रंप का भी रिजल्ट पॉजिटिव आया था.

Share Now

\