डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया भारत का पिता, अमेरिकी पॉप स्टार Elvis Presley से की तुलना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की मध्यस्थता से दूरी बनाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान कश्मीर पर ‘‘कोई हल निकाल सकें तो यह अच्छा होगा. ट्रंप ने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका के मशहूर पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ली से करते हुए कहा कि वे उन्हीं की तरह लोकप्रिय हैं.
न्यूयार्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने मंगलवार को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच किसी तरह की मध्यस्थता से दूरी बनाते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान कश्मीर पर कोई हल निकाल सकें तो यह अच्छा होगा. मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी (Narendra Modi) की तुलना अमेरिका के मशहूर पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) से करते हुए कहा कि वे उन्हीं की तरह लोकप्रिय हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर मोदी से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणी की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह अच्छा होगा अगर वे कश्मीर का कोई हल निकाल सकें.’’ ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पीएम मोदी (PM Modi) और पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) जब मिलेंगे, तो एक-दूसरे को जानेंगे और उस बैठक से बहुत सारी अच्छी चीजें निकलकर आएंगी. यह भी पढ़े-डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा-भारत के साथ व्यापार समझौता जल्द
ट्रम्प बोले-अच्छा होगा अगर मोदी और खान कश्मीर पर ‘कोई हल निकाल’ सकें-
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान से मुलाकात की थी और कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान राजी हो जाएं तो वह कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)