VIDEO: अमेरिका में दिवाली पर्व की धूम; रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाई सबसे ऊंची इमारत 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर', न्यूयॉर्क में 1 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल
Photo- ANI

Diwali 2024 in US: अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' दिवाली के मौके पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी. यह नजारा दिवाली के बढ़ते महत्व को दर्शाता है, जो अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. अमेरिका में दिवाली को अब खुले तौर पर मनाया जा रहा है. इस तरह के आयोजन विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि को अपनाने का संकेत हैं. खासतौर से दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए यह एक खास पल है, जो इस पर्व के जरिए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को अमेरिका में गर्व के साथ मना रहे हैं.

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने बताया, "इस साल दिवाली खास है. न्यूयॉर्क सिटी के इतिहास में पहली बार, 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे."

ये भी पढें: Diwali 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, कार्यक्रम में 600 से अधिक प्रमुख हस्तियां हुईं शामिल; VIDEO

 

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाई सबसे ऊंची इमारत 'वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर'

न्यूयॉर्क में 1 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिवाली आज व्हाइट हाउस में भी गर्व से मनाई जाती है. उन्होंने दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के योगदान को सराहा, जिसे उन्होंने अमेरिका का सबसे तेजी से बढ़ता और सक्रिय समुदाय बताया. व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, "दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है."

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि प्रथम महिला जिल बाइडेन ने उनके साथ 2016 में उपराष्ट्रपति के निवास पर पहली बार दिवाली का जश्न मनाया था. बाइडेन ने अपने प्रशासन की विविधता का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं.