
पढ़िए, दिनभर की ताजा खबरें और अपडेट. इस पेज को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि हर खबर आप तक लाइव पहुंच सके.- चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर अब आरोप-प्रत्यारोप के दौर में
- अमेरिकी सरकार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकी
- नरेंद्र मोदी के मुसलमानों पर बयान को लेकर राजनीतिक विवाद
हिसार रैली में पीएम मोदी के बयान पर विवाद
हिसार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणी की कई राजनीतिक दलों ने आलोचना की है. सोमवार को हरियाणा के हिसार में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “अगर वक्फ की संपत्ति का ईमानदारी से उपयोग होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती. इससे मुट्ठीभर भूमाफियाओं का भला हुआ, पसमांदा मुस्लिम समाज को कोई फायदा नहीं मिला.”
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि पीएम एक पूरे समुदाय को 'पंक्चर बनाने वाला' बताकर भेदभाव और नफरत फैला रहे हैं.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह बयान गरीब मुसलमानों का मजाक उड़ाने जैसा है. ओवैसी ने पूछा, "क्या पंक्चर बनाना कोई गुनाह है? मेहनतकश लोगों को नीचा दिखाकर कौन-सी राजनीति करना चाहते हैं?"