Nepal Earthquake: आधी रात को भूकंप ने मचाई तबाही, नेपाल में अब तक 128 की मौत; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
Nepal Earthquake | Social Media

काठमांडू: नेपाल में देर रात धरती हिलने से तबाही मच गई है. नेपाल में शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. नुज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात से ठीक पहले उत्तर-पश्चिमी नेपाल के जिलों में जोरदार भूकंप आने से कम से कम 128 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए. अभी भी मौतों के आंकड़े बढ़ सकते हैं. मलबे में दबने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में 6.4 की तीव्रता का आया भूकंप, यूपी-बिहार में भी कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग.

बचाव दल कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इस भूकंप से कई इमारतें ढल गई जिनके नीचे लोगों के दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत रुकुम पश्चिम और जाजरकोट में हुई है.

अब तक 128 की मौत

नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 128 तक पहुंच गई है. प्रधानमंत्री के निजी सचिवालय के मुताबिक, जाजरकोट भूकंप में 92 लोगों की मौत हो गई है और 55 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, रुकुम वेस्ट में 36 लोगों की मौत हो गई और 85 लोग घायल हो गए.

नेपाल में भूकंप से भारी तबाही

दिल्ली-एनसीआर में मची अफरा-तफरी

नेपाल में तबाही मचाने वाले भूकंप के जोरदार झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देर रात लोग घरों से बाहर आ गए. बिहार और भोपाल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए.

भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के अलावा बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी महसूस किए गए.

नेपाल में तबाही

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नेपाल के इस इलाके में दर्जनों घर ढह गए. नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है.

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, मगर जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बाद में तीव्रता को घटाकर 5.7 कर दिया और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी तीव्रता 5.6 आंकी.

img