फ्रांस में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार के पार, कुल संक्रमित मामले 2,868

फ्रांस में पिछले 24 घंटे में हुई 243 मौतों के बाद देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 230 हो गई है. वहीं, अस्पतालों और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती लोगों की संख्या में कमी देखी गई है. देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 1 लाख 38 हजार 421 हो गया है.

कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

पेरिस, 9 मई: फ्रांस में पिछले 24 घंटे में हुई 243 मौतों के बाद देश में कोविड-19 (Covid19) संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 230 हो गई है. वहीं, अस्पतालों और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती लोगों की संख्या में कमी देखी गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज के हवाले से कहा, "अब तक 16 हजार 497 मरीजों की अस्पताल में और 9 हजार 733 मरीजों की नर्सिग होम व अन्य कम्युनल लिविंग इंस्टीट्यूशन में मौत हो चुकी है."

अस्पतालों में मरीजों की संख्या को लेकर भी दबाव की स्थिति कम हुई है. देश के अस्पतालों में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 2 हजार 961 से घटकर 2 हजार 868 हो गई. वर्तमान में कुल 22 हजार 724 लोग यहां कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं.

यह भी पढ़ें: COVID-19 के बावजूद मांसाहारी वस्तुओं की बिक्री का बाजार बंद नहीं होना चाहिए: संक्युत राष्ट्र

देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 1 लाख 38 हजार 421 हो गया है. अकेले गुरुवार को ही 642 से अधिक नए मामले सामने आए थे. वहीं महामारी की शुरुआत के बाद से उपचार के बाद कुल 55 हजार 782 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एक और सप्ताहांत लॉकडाउन में काटने के बाद फ्रांस के लोग धीरे-धीरे कुछ दुकानों और स्कूलों को फिर से खोलने के साथ ही सोमवार से अपने सामान्य जीवन को फिर से शुरू कर सकेंगे.

Share Now

\