मोदी सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, टेंशन में दाऊद
मोती की यह गिरफ्तारी दाऊद इब्राहिम के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. तो वही दाऊद को पकड़ने के लिए भारत सरकार के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड कहे जाने वाले जबीर सिद्दिक उर्फ जबीर मोती को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोती की गिरफ्तारी दाऊद इब्राहिम के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि मोती के बारे में बताया जाता है कि वह ब्रिटेन, यूएई और बाकी देशों में दाऊद इब्राहिम के अवैध तरीके से चलने वाले सभी धंधे और पैसों के लेन-देन को संभालता था. जबीर कई राज से पर्दा उठा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबीर को ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. इसके बाद इसे कोर्ट में पेश किया गया.
खबरों के मुताबाकि लंदन की चारिंग क्रॉस पुलिस मोती को दो दिन पहले हिल्टन नामक एक होटल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद इसे लंदन की एक कोर्ट में पेश किया गया. खबरों की माने को इसकी गिरफ्तारी को लेकर लंदन सरकार ने भारत सरकार को सूचित कर दिया है. इस सूचना के बाद मोती को लंदन से प्रत्यार्पण करने के भारत लाया जा सकता है.
जबीर सिद्दिक उर्फ जबीर मोती के खिलाफ भारत में ड्रग्स तस्करी, फिरौती और अन्य कई प्रकार के अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी के बाद दाऊद से जुड़ी कई अहम जानकारियां भारत सरकार को मिल सकती है. इस आधार पर भारत सरकार दाऊद को गिरफ्तार करने में आसानी हो सकती है. लंदन पुलिस ने मोती के पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट भी बरामद किया है. जबीर पाकिस्तान, मिडल ईस्ट, यूके और यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में दाऊद के काम को देखता है.