चीन में चक्रवात 'लेकिमा', मरने वालों की संख्या बढ़ कर हुई 28, भारी बारिश के बाद आया भूस्खलन
पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है. चक्रवात ‘लेकिमा’ वेंलिंग शहर में शनिवार सुबह पहुंचा. राष्ट्रीय टेलीविजन ‘सीसीटीवी’ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेनझेऊ में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 18 लोग मारे गए हैं. यह स्थान शंघाई से 400 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

बीजिंग : पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ (Typhoon Lekima) से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है. चक्रवात ‘लेकिमा’ वेंलिंग शहर में शनिवार सुबह पहुंचा. इस दौरान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, और कई मीटर ऊचीं लहरें उठीं.
राष्ट्रीय टेलीविजन ‘सीसीटीवी’ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेनझेऊ में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 18 लोग मारे गए हैं. यह स्थान शंघाई से 400 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शनिवार को जिन अन्य 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है वे इसी घटना में मारे गए हैं या किसी अन्य घटना में है.
Tags
संबंधित खबरें
Viral Video: चीन के बच्चों ने दिखाया गजब का कारनामा, कोला की बोतल से रॉकेट बनाकर किया लॉन्च
भारत-चीन-रूस के बीच होगी त्रिपक्षीय वार्ता? विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत
'Red Uncle' aka 'Sister Hong' Viral Video Scandal: क्या है ‘रेड अंकल’ उर्फ ‘सिस्टर हांग’ वायरल वीडियो विवाद, जिसने चीन को झकझोर दिया है?
China Q2 GDP: दूसरी तिमाही में चीन की जीडीपी 341 खरब 77 अरब 80 करोड़ युआन पहुंची
\