चीन में चक्रवात 'लेकिमा', मरने वालों की संख्या बढ़ कर हुई 28, भारी बारिश के बाद आया भूस्खलन
पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है. चक्रवात ‘लेकिमा’ वेंलिंग शहर में शनिवार सुबह पहुंचा. राष्ट्रीय टेलीविजन ‘सीसीटीवी’ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेनझेऊ में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 18 लोग मारे गए हैं. यह स्थान शंघाई से 400 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.
बीजिंग : पूर्वी चीन में चक्रवात ‘लेकिमा’ (Typhoon Lekima) से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है. चक्रवात ‘लेकिमा’ वेंलिंग शहर में शनिवार सुबह पहुंचा. इस दौरान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, और कई मीटर ऊचीं लहरें उठीं.
राष्ट्रीय टेलीविजन ‘सीसीटीवी’ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेनझेऊ में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 18 लोग मारे गए हैं. यह स्थान शंघाई से 400 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शनिवार को जिन अन्य 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है वे इसी घटना में मारे गए हैं या किसी अन्य घटना में है.
Tags
संबंधित खबरें
चीनी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को वेश्या के जाल में फंसाने की बनाई योजना, पहुंच गए जेल
कांग्रेस ने भारत के मैप में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया! बेलगावी अधिवेशन के पोस्टर पर मचा बवाल
Tibet Hydropower Dam: तिब्बत में दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाएगा चीन, भारत और बांग्लादेश को हो सकता है खतरा!
‘120 Bahadur’ Release Date: फरहान अख्तर स्टारर भारत-चीन युद्ध पर आधारित '120 बहादुर' की रिलीज डेट तय, 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
\