चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन की बैटरी फटी, क्रैडल फंड के CEO ने गंवाई जान
स्मार्टफोन में धमाके की वजह से एक और जान चली गई. घटना मलेशिया में हुई है जहां घर में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से क्रैडल फंड के सीईओ नाज्रिन हसन की मौत हो गई है.
कुआलालम्पुर: स्मार्टफोन में धमाके की वजह से एक और जान चली गई. घटना मलेशिया में हुई है जहां घर में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से क्रैडल फंड के सीईओ नाज्रिन हसन की मौत हो गई है. यह हादसा चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन के फटने से आग लगने के कारण हुआ.
जानकारी के मुताबिक हसन अपना ब्लैकबेरी और हुवावे का फोन बगल में चार्ज पर लगा कर सो रहे थे तभी जोर का धमाका हो गया. धमाके की वजह से आग भी लग गई और हसन अंदर फंस गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई. फ़िलहाल दोनों मोबाइल में से किसकी बैटरी फटी है इसका खुलासा नहीं हो सका है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक हसन की मौत कमरे में धमाके बाद फैले धुएं की वजह से हुई है. उनका शरीर धमाकें के बाद बुरी तरह से झुलस गया था. पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है. वहीं इस केस से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि हसन की मौत स्मार्टफोन में धमाके के बाद ही हो गई थी. उनके सिर के पीछे मोबाइल के टुकड़ो से गहरा जख्म हो गया था.
क्रैडल फंड मलेशिया के वित्त मंत्रालय के अधीन आती है. हमन के तीन छोटे बच्चे हैं. आजकल मोबाइल में धमाका आम बात सी हो गई है. आए दिन भारत से भी ऐसी घटनाये सुनने को मिलती रहती है. इससे पहले मुंबई में एक शख्स की शर्ट की जेब में स्मार्टफोन में अचानक धमाका हो गया था. मध्यप्रदेश के पन्ना जिलें में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से दो मासूम बच्चे झुलस गए थे.
इससे पहले सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 7 फोन का उत्पादन बंद कर उसे बाजार से वापस मंगवाया था, क्योंकि इसमें बैटरी विस्फोट के बाद आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थीं. बाद में जांच में पता चला कि इसके पीछे नान रिमूवेबल बैटरी की खामी जिम्मेदार है. इसके बाद कंपनी ने सभी बाजारों से गैलेक्सी नोट 7 को रिकॉल कर लिया, जिससे कंपनी को पांच अरब डॉलर की चपत लगी.