पूरे विश्व में कोरोना वायरस के मामले 20.2 करोड़ से अधिक, 42.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 8 अगस्त : दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 20.2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 42.8 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. अभी तक 4.37 अरब से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 202,183,140, 4,285,440 और 4,376,808,997 है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 35,738,154 और 616,713 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,895,385 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देशों में ब्राजील (20,151,779), फ्रांस (6,350,899), रूस (6,340,370), यूके (6,070,873), तुर्की (5,870,741), अर्जेंटीना (5,012,754), कोलंबिया (4,834,634), स्पेन (4,588,132), इटली (4,390,684), ईरान (4,119,110), जर्मनी (3,795,609) और इंडोनेशिया (3,639,616) शामिल है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 38,628 नए मामले, 617 मरीजों की मौत

अगर वायरस से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो 562,752 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है. जिन देशों में मौतों की संख्या 100,000 के पार चली गई है उनमें भारत (427,371), मैक्सिको (243,733), पेरू (196,873), रूस (161,343), यूके (130,585), इटली (128,209), कोलंबिया (122,277), फ्रांस (112,379),अर्जेंटीना (107,302) और इंडोनेशिया (100,636) शामिल है.