Coronavirus Cases in Russia: रूस में COVID19 के रिकॉर्ड 17,717 नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटों में 14 हजार 740 लोग हुए ठीक
रूस में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 17,717 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इसी अवधि में और 366 मौतों की सूचना मिली है. यह जानकारी नेशनल कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने दी. सेंटर के बयान से जानकारी मिली कि पिछले 24 घंटों में 14,740 रिकवरी दर्ज की गई है, जिनके साथ देश में कोविड-19 रिकवरी की कुल संख्या 1,186,041 हो गई है.
मास्को, 30 अक्टूबर: रूस में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 17,717 नए कोविड-19 (COVID19) मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इसी अवधि में और 366 मौतों की सूचना मिली है. यह जानकारी नेशनल कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, सेंटर के बयान से जानकारी मिली कि पिछले 24 घंटों में 14,740 रिकवरी दर्ज की गई है, जिनके साथ देश में कोविड-19 रिकवरी की कुल संख्या 1,186,041 हो गई है.
बयान में आगे कहा गया है कि, मास्को में 4,906 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राजधानी में संक्रमणों की कुल संख्या 413,928 हो गई है. रूस में वर्तमान में कुल 1,581,693 कोविड-19 मामले और उससे हुई 27,301 मौतें दर्ज की गई हैं.
देश कोरोनावायरस मामलों की अपनी राष्ट्रव्यापी आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में चौथे स्थान पर है, जबकि अमेरिका पहले स्थान पर बना हुआ है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को देशभर में मास्क के प्रयोग का जनादेश दिया.