US में गृहयुद्ध जैसे हालात के बीच कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में करीब 4000 संक्रमितों की मौत, वैक्सीनेशन में भी चल रहा पीछे

अमेरिका (US) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर जारी है. अमेरिका में कोविड-19 (COVID-19) से होने वाली की मौतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को लगभग 4,000 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

वाशिंगटन: अमेरिका (US) में राष्ट्रपति पद के लिए 'गृहयुद्ध' (Civil War) जैसे हालात बने हुए है. इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी भी कहर बरपा रहा जारी है. हर दिन अमेरिका में कोविड-19 (COVID-19) से होने वाली की मौतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को लगभग 4,000 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. शक्तिशाली देश में कोरोना से होने वाली की मौतों की संख्या 360,000 के आंकड़े को पार कर गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के आंकड़ों से मिली. US Capitol Violence: अमेरिका के सांसद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हटाने के लिए महाभियोग लाने पर कर रहे विचार

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि स्थानीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे समाप्त होने वाली 24 घंटे की अवधि में 3,998 मौतें दर्ज की गईं है. जबकि इस दौरान अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,65,246 नए मामले दर्ज हुए. सीएसएसई के मुताबिक कोरोना से सबसे जादा मौतें न्यूयॉर्क में हो रही है. जबकि उसके बाद टेक्सास, कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा हैं. जबकि अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले राज्यों में न्यू जर्सी, इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, मैसाचुसेट्स और जॉर्जिया भी शामिल हैं.

इसी हफ्ते अमेरिका के चार राज्यों में कोविड-19 वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जबकि वैक्सीन लगाने का काम शेड्यूल से पीछे चल रहा है. अमेरिका में साल 2020 के अंत तक 2 करोड़ अमेरिकियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना बनाई गई थी. लेकिन 4 जनवरी तक केवल 4.56 मिलियन लोगों को ही वैक्सीन शॉट्स लगाए गए.

रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क राज्य में सोमवार को कोरोनावायरस के नए व अधिक संक्रामक वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया. नया वायरस कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और कोलोराडो में भी पाया गया है. विशेषज्ञों ने कहा है कि वेरिएंट को अधिक संक्रमणीय माना जाता है, लेकिन इससे लोगों को अधिक बीमार बनाने या मौत का खतरा बढ़ाने जैसा कुछ नहीं है. वहीं वेरिएंट संक्रमित लोगों में बीमारी को अधिक गंभीर बनाने का कारण नहीं माना जा रहा है और वर्तमान वैक्सीन इसके खिलाफ प्रभावी होना चाहिए.

दुनिया में सबसे अधिक मामले और मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश बना हुआ है. देश का कुल वैश्विक मामलों में 24 प्रतिशत से अधिक और मौतों में 19 प्रतिशत से अधिक योगदान है. वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन द्वारा 1 अप्रैल 2021 तक अमेरिका में कुल 567,195 कोविड-19 मौतों का अनुमान लगाया गया है.

Share Now

\