कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लाखों की संख्या में लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इस बीमारी पर अब तक पूरी तरह से लगाम नहीं लगा है. चीन के वुहान से निकला ये वायरस आम से लेकर खास तक सभी को अपना निशाना बना रहा है. इसी कड़ी में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल
(Angela Merkel) भी कोरोना क्वॉरंटीन होना पड़ा है. अभी तक रिपोर्ट आई नहीं है. रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि चांसलर एंजेला मर्केल COVID19 इन्फेक्शन के लिए पॉजिटिव हैं या नहीं. कुछ दिनों पहले न्यूमोकोकल इन्फेक्शन के लिए एंजेला मर्केल वैक्सीन दी थी गई थी. जिस डॉक्टर ने वैक्सीन दी थी वो कोरोना वायरस से में पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्होंने घर से काम करने का फैसला लिया है.
कोरोना वायरस कई लोगों को अपना शिकार बना चूका है. APF की खबर के मुताबिक यूएस सेनेटर रैंड पॉल (Rand Paul) का कोरोना वायरस को लेकर किया गया टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में कई नामीगिरामी लोग आ चुके हैं. जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इसके अलावा ईरान के डेप्युटी हेल्थ मिनिस्टर इराज हरीर्शी तो वहीं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नडाइन डोरिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी कोरोना वायरस का शिकार बन गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल:-
German Chancellor Angela Merkel in quarantine after meeting virus-infected doctor, reports AFP news agency quoting spokesman (File pic) pic.twitter.com/6yLxVPGCii
— ANI (@ANI) March 22, 2020
यूएस सेनेटर रैंड पॉल:-
US Senator Rand Paul (file pic) has tested positive for #Coronavirus, reports AFP news agency quoting staff pic.twitter.com/wpvzfivCTq
— ANI (@ANI) March 22, 2020
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. कोरना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप इटली में देखा जा रहा है. जहां पर रविवार को 651 और संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में इटली दुनिया में करीब 5500 मौतों के साथ सबसे ऊपर पहुंच गया है.