अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे के भीतर 1,738 लोगों की मौत; देश में मरने वालों की संख्या 46 हजार के पार
कोरोना को लेकर जो मौजूदा हालात हैं उससे तो यह बात साफ है कि इससे जल्द निजात नहीं मिलने वाली. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम यूरोप में मचाया है. इसी बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 1738 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अमेरिका में अब तक 8 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
न्यूयॉर्क. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर जो मौजूदा हालात हैं उससे तो यह बात साफ है कि इससे जल्द निजात नहीं मिलने वाली. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम यूरोप (Europe) में मचाया है. इसी बीच अमेरिका (America) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 1738 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अमेरिका में अब तक 8 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.
बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है. इस खतरनाक वायरस से वर्ल्ड के किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले बुधवार को अमेरिका में कोरोना की चपेट में आने से 2,700 लोगों की जान चली गई थी. यह भी पढ़े-अमेरिका में COVID-19 बरपा रहा है मौत का कहर, अब तक 8 लाख लोग संक्रमित- 44 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. इसके साथ ही विश्व में 26 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. जबकि 7 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना के चलते अमेरिक में लॉकडाउन चल रहा है जिससे उसे आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है.