कोरोना वायरस: विश्व में COVID-19 से संक्रमित 10 लाख लोग, मृतकों की संख्या 50 हजार के पार पहुंची

पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस महामारी से ग्रसित लोगों की संख्या गुरुवार यानि आज दस लाख हो गई है. यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.

कोरोनावायरस (Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से ग्रसित लोगों की संख्या गुरुवार यानि आज दस लाख हो गई है. यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार से पार चला गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया है कि आने वाले दिन और 'भयावह' होंगे. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'अमेरिका इस खतरनाक वायरस, बेहद खतरनाक वायरस के खिलाफ युद्ध जारी रखेगा. आपने देखा कि यह कितना खतरनाक है खास तौर पर आपने कल की संख्या तो देखी ही होगी.'

स्पेन में सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 950 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,003 पहुंच गई है. मैड्रिड सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है जहां 4,175 लोगों की मौत हुई है और 32 हजार से अधिक मामले सामने आये है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने कोरोना वायरस पर चर्चा की

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से अबतक लगभग 47,836 लोगों की मौत हुई है. इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\