कोरोना के प्रकोप से दहला अमेरिका, 24 घंटे में रिकॉर्ड 884 मौतें- संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार के पार
अमेरिका (US) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मारने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को अमेरिका में एक दिन में कोविड-19 से 884 मौतें हुई. जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 15 हजार के पार पहुंच गई.
वाशिंगटन: अमेरिका (US) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मारने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को अमेरिका में एक दिन में कोविड-19 से 884 मौतें हुई. जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 15 हजार के पार पहुंच गई. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) ने सीएसएसई (Johns Hopkins University) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा कि अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित 215,417 मामले थे (0235 जीएमटी तक) और संक्रमण के चलते अब तक 5,116 मौतें हुई हैं. देशभर में कोरोना का कहर, पिछले 12 घंटे में मिले 240 मरीज- कुल 38 संक्रमितों की मौत
अमेरिका में कोरोना का कहर 9/11 आतंकी हमले से भी ज्यादा घातक हो चूका है. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका में यह सामूहिक मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. इस संकट से निपटने में जुटे शीर्ष डॉक्टरों से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान हालात बहुत दर्दनाक है और आने वाले दो सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है. कोरोना वायरस: अमेरिका में COVID-19 से छह सप्ताह के शिशु की मौत
ज्ञात हो कि न्यूयॉर्क सिटी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क में स्थिति को संभालना मुश्किल हो रहा है. शहर के कुछ अस्पतालों में शवों को रखने के लिए मुर्दाघर में भी जगह नहीं बची है. बाहर फ्रीजर ट्रकों में शवों को रखा जा रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, विश्वभर में वैश्विक तौर पर कोविड-19 संक्रमण से 40,777 मौतों के साथ कुल 827,419 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. दुनियाभर के 206 देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे है.