कोरोना से ईरान में कोहराम, 66 हजार से अधिक संक्रमित- मौत का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार के पार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तेहरान: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप झेल रहे ईरान (Iran) में 117 और लोग अपनी जान गंवा चुके है. इसके साथ ही देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,110 के पार पहुंच गया है. जबकि करीब चार हजार लोग गंभीर हालत में हैं और 30 हजार स्वस्थ हो चुके हैं. कोविड-19 (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए ईरान में लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया गया है, लेकिन सभी गैर जरूरी चीजों को बंद किया गया है और एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर रोक लगाई गई है.

इंटरनेशनल समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) के अनुसार, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपुर (Kianoush Jahanpour) ने रविवार को कहा कि अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,220 हो गई है. जबकि 24 घंटों के अंदर 1,634 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले है. वायरस प्रभावित ईरान ने आईएमएफ से पांच अरब डॉलर का ऋण देने का अनुरोध किया

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई का दूसरा दौर शनिवार से शुरू करने वाले है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि शनिवार से शुरू होने वाला दूसरा दौर अधिक मुश्किल भरा होगा. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार ईरान पश्चिम एशिया में अबतक इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित देश है. वहां 19 फरवरी को पहला मामला आया था. कोरोना संकट: US में लगातार दूसरे दिन भी करीब 2000 लोगों की मौत, न्‍यूयॉर्क में मचा हाहाकार

उल्लेखनीय है कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार चीन के वुहान में पिछले साल दिसंबर में पैदा होने के बाद नोवल कोरोना वायरस कम से कम 212 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. आंकड़े के अनुसार, पिछले दिसंबर से अबतक दुनिया में 13,95,136 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 81,580 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.