कोरोनावायरस का प्रकोप: 24 घंटे में 143 मरीजों की मौत, चीन में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 1,600 के पार

चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के कहर के चलते मरने वालों का आंकडा 1600 के पार हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ शुक्रवार को ही इस महामारी के चलते चीन में 143 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1631 हो गया है. चीन के हुबेई प्रांत में इस वायरस ने 2420 नए लोगों को संक्रमित किया है.

चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप (Xinhua/Xiong Qi/IANS)

बीजिंग: चीन (China) में कोरोनावायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreaks) थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस जानलेवा वायरस (Deadly Virus) की चपेट में आने की वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के कहर के चलते मरने वालों का आंकडा 1600 के पार हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ शुक्रवार को ही इस महामारी के चलते चीन में 143 लोगों की मौत (143 Died) हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1631 (Death Toll Rise to 1631) हो गया है. चीन के हुबेई प्रांत में इस वायरस ने 2420 नए लोगों को संक्रमित किया है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को हुबेई प्रांत में इस वायरस के चलते 139 लोगों की मौत हुई, जबकि इस वायरस ने हेनान में 2, बीजिंग और चोंगकिंग में 1-1 शख्स की जान ले ली. इस तरह से महज 24 घंटे में 143 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

चीन में कोरोनावायरस (China Coronavirus) के प्रकोप के चलते आए दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं. आलम तो यह है कि चीन के वुहान में नवनिर्मित अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वुहान में बने नए अस्पताल ह्योशेनशान अस्पताल में भर्ती नोवेल कोरोनावायरस निमोनिया के मरीजों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है. बता दें कि कोरोनावायरस का प्रकोप शुरु होने के बाद इस अस्पताल का निर्माण कराया गया था.

इस अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है, जिनमें गंभीर रूप से पीड़ित लोगों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. मरीजों के साथ-साथ उनका इलाज कर रहे डॉक्टर भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे करीब 1,716 डॉक्टर नोवेल कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने वुहान से भारतीयों को निकालने पर एयर इंडिया चालक दल को लिखा प्रशस्ति पत्र

नए मामलों में 1,138 क्लिनिकली डायग्नोज किए गए मामले शामिल हैं, जबकि ताजा रिपोर्ट में हुबेई प्रांत में कुल 54,406 मामलों की पुष्टि हुई है. चीन में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 67,535 हो गई है. 500 से भी ज्यादा मामलों की पुष्टि चीन के बाहर हुई है, जिनमें 3 मौतें भी शामिल हैं. फिलीपींस और हांगकांग में एक-एक और अब 80 वर्षीय महिला में संक्रमण पाया गया है. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि महिला कैसे संक्रमित हुई.

Share Now

\