WHO on Corona Virus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस का संक्रमण चीन से बाहर फैलने को लेकर अन्य देशों को आगाह किया और उनसे अपील की है कि वे इस घातक विषाणु के उनके देश में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर उससे निपटने के लिए तैयार रहें. डब्ल्यूएचओ प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने कहा कि उन लोगों के भी इस विषाणु से संक्रमित होने के ‘‘चिंताजनक मामले’’ सामने आए हैं जो कभी चीन नहीं गए. इस विषाणु के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गेब्रेयसस ने अपना जीवन जोखिम में डालकर इस महामारी को काबू करने के लिए ‘‘हर संभव कोशिश’’ कर रहे चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की और उन्हें ‘‘असल नायक’’ करार दिया.
WHO के महानिदेशक गेब्रेयसस ने ट्वीट किया, ‘‘उन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चिंताजनक मामले सामने आए हैं जो कभी चीन नहीं गए हैं. ऐसे कुछ मामलों का पता चलना अन्य देशों में इसके व्यापक प्रसार की ओर इशारा हो सकता है. संक्षेप में, यह संभवत: केवल शुरुआत है.’’
In an evolving public health emergency, all countries must step up efforts to prepare for #2019nCoV’s possible arrival and do their utmost to contain it should it arrive. This means lab capacity for rapid diagnosis, contact tracing and other tools in the public health arsenal.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) February 9, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘इस लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति में सभी देशों को इस विषाणु के पहुंचने की आशंका के मद्देनजर तैयार रहने के अपने प्रयास तेज कर देने चाहिए और इसके पहुंचते ही इसे काबू करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए.’’
गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना वायरस का चीन के बाहर प्रसार धीमा हुआ है, लेकिन यह कभी भी बढ़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय एकजुटता की भावना के तहत दान देने वाले आगे आए हैं लेकिन हम अभी 67 करोड़ 50 लाख डॉलर के हमारे लक्ष्य पर नहीं पहुंचे है.’’