Coronavirus Worldwide Update: कोरोना वायरस महामारी के मामले 2.6 करोड़ के करीब, अब तक 861,512 संक्रमितों की हुई मौत

वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.6 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 861,000 हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी. वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश भारत 66,333, मेक्सिको 65,816, ब्रिटेन 41,602 और चिली 11,344 हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 3 सितंबर: वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.6 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 861,000 हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 25,934,466 हो गई है और इससे होने वाली मौतों की संख्या 861,512 तक पहुंच गई है.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 6,113,160 और संक्रमण से हुई 185,704 मौतों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है. वहीं ब्राजील 3,997,865 संक्रमण के मामलों और 123,780 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: श्रीनगर के कंटेनमेंट जोन में 100 फीसदी जांच के निर्देश, जम्मू-कश्मीर में अब तक महामारी से 717 लोगों की हुई मौत

सीएसएसई के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे 3,769,523 स्थान पर है, और उसके बाद रूस 1,001,965, पेरू 657,129, दक्षिण अफ्रीका 630,595, कोलम्बिया 624,069, मेक्सिको 610,957, स्पेन 479,554, अर्जेंटीना 439,172, चिली 414,739, ईरान 378,752, ब्रिटेन 340,929, फ्रांस 331,034, बांग्लादेश 317,528, सऊदी अरब 317,486, पाकिस्तान 296,590, तुर्की 273,301, इटली 271,515, जर्मनी 247,411, इराक 242,284, फिलीपींस 226,440, इंडोनेशिया 180,646, कनाडा 131,941 यूक्रेन 128,833, इजराइल 121,464, कतर 119,206, बोलिविया 117,267, इक्वाडोर 115,457 और कजाकिस्तान 105,944 हैं.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश भारत 66,333, मेक्सिको 65,816, ब्रिटेन 41,602, इटली 35,497, फ्रांस 30,692, स्पेन 29,194, पेरू 29,068, ईरान 21,797, कोलंबिया 20,052, रूस 17,365, दक्षिण अफ्रीका 14,389 और चिली 11,344 हैं.

Share Now

\