अमेरिका में कोरोना मामलों की संख्या 2.2 करोड़ के पार पहुंची

अमेरिका अभी भी कोरोनोवायरस महामारी से बुरी तरह से जूझ रहा है. देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या 2.2 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 372,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.

अमेरिका में कोरोना मामलों की संख्या 2.2 करोड़ के पार पहुंची
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 10 जनवरी: अमेरिका (America) अभी भी कोरोनोवायरस महामारी से बुरी तरह से जूझ रहा है. देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या 2.2 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 372,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि देश में कुल मामलों और मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 22,110,203 और 372,152 हो गई है.

दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ अमेरिका महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां वैश्विक मामलों में से 24 प्रतिशत से अधिक मामले और वैश्विक मौतों में से 19 प्रतिशत मौतें दर्ज हुई हैं. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को कैलिफोर्निया में 2,649,119 मामले दर्ज किए गए, जबकि टेक्सस में 1,943,625 मामले और फ्लोरिडा में 1,464,697 मामले दर्ज किए गए. यह भी पढ़े:  देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 1,04,50,284 हुई

न्यूयॉर्क और इलिनॉय दोनों राज्यों ने 10 लाख से अधिक मामले दर्ज किए. 550,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में ओहायो (Ohio), जॉर्जिया (Georgia), पेंसिलवेनिया (Pennsylvania), टेनेसी (Tennessee), नॉर्थ कैरोलाइना (North Carolina), एरिजोना (Arizona), मिशिगन (Michigan) और इंडियाना (Indiana) शामिल हैं.

अमेरिका में कुल कोविड-19 मामले 1 जनवरी को 2 करोड़ तक पहुंच गए, और तब से हर चार दिनों में यह संख्या 10 लाख बढ़ गई. मौतों के संदर्भ में, न्यूयॉर्क में शनिवार तक 39,334 लोगों की मौत हो चुकी है, जो मौतों के मामले में अन्य अमेरिकी राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है.


संबंधित खबरें

Trump on USA Medicine Price: अमेरिका में सस्ती होंगी दवाइयां, 'मोस्ट फेवर्ड नेशन पॉलिसी' होगी लागू; ट्रंप के नए आदेश से 80% तक कम हो सकती हैं कीमतें

Operation Sindoor: राहुल गांधी और खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ प्रहार, विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका, ईयू और इटली से की बात

US on India Pakistan Tension: 'इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं': भारत-पाक संघर्ष पर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, कूटनीतिक रास्तों से मामला सुलझाने की अपील की

\