US: अमेरिकी संसद परिसर में फिर रची जा रही उत्पात की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी संसद भवन परिसर में फिर से उपद्रव करने की साजिश उजागर होने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गयी।

अमेरिकी सांसद/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 6 मार्च : अमेरिकी संसद भवन (America Parliament House) परिसर में फिर से उपद्रव करने की साजिश उजागर होने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गयी. दो महीने पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) में उत्पात मचाया था और संसद की कार्यवाही रोकने की कोशिश की थी. उस समय राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की जीत की पुष्टि की कार्यवाही चल रही थी. ‘क्वानोन’ के समर्थकों के वाशिंगटन पहुंचकर उत्पात मचाने से जुड़ी खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. समर्थकों के बीच यह संदेश प्रसारित किया गया कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप चार मार्च को फिर से सत्ता संभालेंगे और डेमोक्रेट नेताओं को पद से हटा देंगे. अमेरिका में 1933 तक राष्ट्रपति चार मार्च को ही शपथ लेते थे. बाद में यह समारोह 20 जनवरी को होने लगा. सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के मुताबिक सरकार विरोधी मीलिशिया समूह ‘थ्री परसेंटर्स’ के सदस्यों के बीच हुई वार्ता से इसका खुलासा हुआ. छह जनवरी को संसद परिसर में उत्पात मचाने वालों में इस समूह के भी सदस्य थे.

यह मामला ऐसे वक्त उजागर हुआ है जब छह जनवरी को हुई घटना से सही से नहीं निपट पाने के लिए संसद में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है. ट्रंप के समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस सही तरह से तैयार नहीं थी. नेशनल गार्ड्स के जवानों को भी मोर्चा संभालने में कई घंटे लग गए. तब तक उपद्रवी इमारत में जबरदस्त तोड़फोड़ कर चुके थे. हिंसा की घटना के कारण जीत की पुष्टि की कार्यवाही भी अस्थायी तौर पर रोकनी पड़ी थी और सांसदों को उपद्रवियों से बचने के लिए छिपना पड़ा था. कैपिटल पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस विभाग कैपिटल परिसर में उत्पात या सांसदों को किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए पूरी तरह तैयार है.’’ यह भी पढ़ें : American: भारतवंशी माजू वर्गीज राष्ट्रपति बाइडन के उप सहायक एवं डब्ल्यूएचएमओ निदेशक नियुक्त किए गए

सांसदों को भी बुधवार सुबह इस बारे में अवगत करा दिया गया. संसद के कार्यवाहक सुरक्षा प्रमुख टिमोथी ब्लोजेट ने कहा कि ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि कोई समूह प्रदर्शन के लिए वाशिंगटन आएगा या हिंसक घटनाएं करेगा.

लेकिन इस परामर्श को फिर से अद्यतन किया गया . ब्लोजेट ने कैपिटल पुलिस को लिखा कि उन्हें नई और चिंताजनक सूचना मिली है. खुफिया जानकारी संकेत दे रही है कि चार से छह मार्च के बीच मिलिशया ग्रुप कैपिटल का रूख कर सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\