अमेरिका: बम की धमकी के बाद 'सीएनएन वल्र्डवाइड' इमारत को कराया गया खाली

अमेरिका में 'सीएनएन' के कार्यालयों और स्टूडियो को गुरुवार रात बम की धमकी मिलने के बाद खाली करा लिया गया. पुलिस और मीडिया नेटवर्क ने हालांकि बाद में इमारत को पूरी तरह सुरक्षित बताया है.....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Unsplash)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में 'सीएनएन' के कार्यालयों और स्टूडियो को गुरुवार रात बम की धमकी मिलने के बाद खाली करा लिया गया. पुलिस और मीडिया नेटवर्क ने हालांकि बाद में इमारत को पूरी तरह सुरक्षित बताया है. 'सीएनएन वल्र्डवाइड' (CNN World Wide) के अध्यक्ष जेफ जुकर (Jeff Zucker) ने कर्मचारियों को आंतरिक ज्ञापन में शुक्रवार को कहा, "न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने जांच के बाद ऑल क्लियर बताते हुए सभी कर्मचारियों को इमारत में लौटने के लिए कहा."

एनवाईपीडी ने ट्वीट किया, "इमारत पूरी तरह सुरक्षित है. हम स्थानीय अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई और सभी कर्मचारियों के धैर्य और पेशेवराना व्यवहार की सराहना करते हैं." एनवाईपीडी ने कहा कि धमकी की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है. एक कानून प्रवर्तन स्रोत के अनुसार, गुरुवार रात आई किसी अज्ञात कॉल पर इमारत में पांच बम होने की बात कही गई थी.

यह भी पढ़ें:  अफगानिस्तान: काबुल में फिर हुआ बड़ा धमाका, 10 लोगो की मौत

इसके बाद न्यूजरूम में फायर अलार्म बेल बजना शुरू हो गया, जिससे सभी कर्मचारियों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया था. चैनल पर भी इस दौरान आधां घंटे तक रिकॉर्डेड कार्यक्रम चलाए गए और फिर सड़क से स्थिति का सजीव प्रसारण किया गया.

Share Now

\