CM केजरीवाल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-चोकसी को भगाने में CBI ने की मदद, सरकार देश के साथ कर रही है गद्दारी

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहना कि देश की बैंको को करोड़ों रुपए चुना लगाकर इन लोगों को भगाने के पिछे प्रधानमंत्री जिम्मेदार है.

नई दिल्ली: देश को करोड़ो रुपए का चुना लगाकर फरार होने वाले विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी मामले में  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहना कि देश की बैंको को करोड़ों रुपए चुना लगाकर इन लोगों को भगाने के पिछे प्रधानमंत्री जिम्मेदार है. ऐसा मै इसलिए कह रहा हूं कि एंटिगुआ सरकार ने मेहुल चोकसी के बारे में दावा किया है कि भारत सरकार और वहां की जांच एजेंसियों से क्लीनचिट मिलने के बाद उनकी सरकार मेहुल को नागरिकता दी है.

देश से फरार होने वाले भगोड़ों के बारे में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानंमंत्री के खिलाफ ट्वीट करते हु्ए कहा कि सीबीआई ने लंदन नें विजय माल्या के खिलाफ केश को कमजोर किया है. वही अपने ट्वीट में आगे चोकसी को भागने और उस देश में नारिकता मिलने के बारे में कहा है कि कही ना कही मोदी सरकार उसे मदद की है.

आम जनता को दिखाने के लिए सरकार सिर्फ प्रत्यर्पण की नाटक कर रही हैं. क्योंकि मेहुल चौकसी को एंटिगुआ सरकार ने कि विदेश मंत्रालय और सेबी दोनों की क्लीयरेंस मिलने के बाद नागरिकता दी गई. दोनों विभाग ने मेहूल को नागरिकता देने के बारे में विरोध नही किया. जबकि उसके खिलाफ देश में करोडों रुपए का घोटाला है.

गौरतलब हो कि मेहुल चोकसी के उपर 13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोप है. वह गिरफ्तारी के बचने के लिए विदेश भाग गए हैं.

Share Now

\