
नई दिल्ली: सोचिए अगर कोई जानवरों को गोद लेने का वादा करे, उन्हें प्यार से पालने की बात करे, और फिर वही व्यक्ति उन्हीं मासूम जानवरों को मारकर खा जाए! ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला चीन से सामने आया है, जहां एक महिला पर बेजुबान आवारा कुत्तों को गोद लेकर उन्हें मारने, पकाने और खाने का आरोप लगा है.
महिला की पहचान झिक्सुआन नाम की स्थानीय अनाज दुकान की मालकिन के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह महिला कई एनिमल रेस्क्यू ग्रुप्स से कुत्ते गोद लेती थी. उसने हर बार यही भरोसा दिया कि वह इन कुत्तों की अच्छे से देखभाल करेगी. यहां तक कि उसने रेस्क्यू टीमों के फॉलोअप विज़िट्स को भी मान लिया था.
लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली. झिक्सुआन ने सोशल मीडिया पर खुद ही ऐसे वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर दीं जिनमें वह कुत्ते का मांस पकाती नजर आई. एक पोस्ट में उसने लिखा – “डॉग मीट तैयार हो रहा है. बारिश के दिन के लिए एकदम सही.” एक और तस्वीर में उसका बच्चा कुत्ते का मांस खाता दिखा, जिसके साथ कैप्शन था – “बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन खाना.”
ये पोस्ट्स सामने आते ही चीन के ल्याओनिंग प्रांत में स्थित एक एनिमल शेल्टर को कई शिकायतें मिलने लगीं. shelter ने तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मार्केट सुपरविज़न ब्यूरो के एक प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि कानून के तहत महिला से कुत्ते का मांस जब्त कर लिया गया है और अब मामले की जांच चल रही है.
रेस्क्यू ग्रुप के डायरेक्टर टैन ने बताया कि उन्होंने झिक्सुआन की करतूत की जानकारी स्थानीय पेट शॉप्स को दी है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि अब जानवर गोद लेने वालों की पूरी जांच पड़ताल बेहद जरूरी है.
गौरतलब है कि चीन में कुत्ते का मांस खाना पूरी तरह से बैन नहीं है, लेकिन साल 2020 में इस पर कड़े नियम जरूर लगाए गए हैं. दक्षिण चीन का शहर शेनझेन ऐसा पहला शहर बना था जिसने कुत्ते और बिल्ली के मांस पर प्रतिबंध लगाया था. ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है – मांस की कीमत से 10 गुना तक!
इससे पहले इसी साल फरवरी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कुछ हाइवे वर्कर्स ने एक पेट डॉग को पकाया और खा लिया था जो बोर्डिंग सेंटर से भाग गया था.