एक फिल्म के कारण थाईलैंड जाने से डर रहे हैं चीनी टूरिस्ट

एक फिल्म ने थाईलैंड की हालत खराब कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

एक फिल्म ने थाईलैंड की हालत खराब कर दी है. लोग इतना डर गये हैं कि वहां घूमने नहीं जा रहे हैं. चीनी टूरिस्टों की संख्या आधी से भी कम हो गयी है.थाईलैंड घूमने जाना चीन के लोगों का पसंदीदा शौक हुआ करता था. वहां की ‘वॉटर फाइट्स', लालटेन उत्सव और मजेदार खाने के लिए हर साल करोड़ों चीनी पर्यटक थाईलैंड जाते रहे हैं.

लेकिन एक फिल्म और उसके बाद सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों ने माहौल बदल दिया है. थाईलैंड की छवि एक खतरनाक और धोखाधड़ी से भरपूर मुल्क की बन रही है, जिसका असर पर्यटकों की संख्या पर नजर आ रहा है.

थाईलैंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है और उसमें बहुत बड़ी भूमिका चीन से आने वाले पर्यटकों की होती है. कोविड-19 महामारी के आने से पहले वहां सालाना एक करोड़ से ज्यादा चीनी पर्यटक आते थे. हालांकि अब बैंकॉक उस संख्या तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष कर रहा है.

कोविड के झटके से थाईलैंड का पर्यटन उद्योग अब तक उबर नहीं पाया है. उस नीम पर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों ने करेला चढ़ा दिया है. ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि थाईलैंड में चीनी पर्यटकों को अगवा किया जा रहा है और उन्हें म्यांमार या कंबोडिया के ऐसे कैंपों में भेज दिया जाता है जहां उनसे बेहद क्रूरता से पेश आया जाता है और धोखाधड़ी के लिए काम कराया जाता है.

डर रहे हैं टूरिस्ट

चीन के रहने वालीं जिया शूकियोंग हाल ही में अपने परिवार के साथ एक हफ्ता थाईलैंड में बिताकर आयी हैं. लेकिन ऐसा उन्होंने अपने माता-पिता की आपत्तियों के बावजूद किया. 44 साल की पेशेवर नर्स जिया बताती हैं, "उन्हें लग रहा था कि वहां जाना खतरनाक है. मेरे सारे दोस्तों ने कहा कि पहले तुम जाकर देख लो, फिर सब ठीक रहा तो हम जाएंगे.”

ये चिंताएं उपजी हैं एक थ्रिलर फिल्म ‘नो मोर बेट्स' के बाद, जो कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म एक कंप्यूटर प्रोग्रामर के बारे में है जो एक देश में घूमने जाता है और अगवा कर लिया जाता है.

वहां से उसे दक्षिण एशिया के एक कैंप में ले जाया जाता है. इस फिल्म में थाईलैंड का नाम नहीं लिया गया है लेकिन जिस देश में प्रोग्रामर घूमने जाता है, वह थाईलैंड जैसा ही है.

इस फिल्म की कहानी में कुछ सच्चाई भी है. समाचार एजेंसी एएफपी ने ऐसी कई कहानियां प्रकाशित की हैं जिनमें चीन के लोगों को बहला-फुसलाकर दक्षिणपूर्व एशिया के देशों में स्थित ऐसे कैंपों में ले जाया गया, जहां से फोन स्कैम जैसे काम करवाये जाते हैं. ये कैंप कंबोडिया और म्यांमार में बहुतायत में हैं, लेकिन थाईलैंड में ऐसे किसी कैंप का पता नहीं चला है.

साथ ही, जिन लोगों को कैंपों में ले जाया गया, उन्हें छुट्टियां मनाने के दौरान अगवा नहीं किया गया बल्कि उन्हें मोटा पैसा कमाने का लालच देकर ऐसा किया गया.

फिल्म ने बदल दिया माहौल

‘नो मोर बेट्स' अगस्त में रिलीज हुई थी. इस साल की यह चीन की तीसरी सबसे लोकप्रिय फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने अब तक 52.1 एक करोड़ डॉलर की कमाई की है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस चल रही है. लोग थाईलैंड घूमने जाने को लेकर चेतावनियां भी दे रहे हैं.

बीजिंग में पढ़ने वालीं 22 साल की लियाना कियान कहती हैं कि वह समझ रही हैं कि फिल्म की कहानी में कुछ अतिरेक है लेकिन फिर भी थाईलैंड जाने को लेकर वह थोड़ा डरी हुई तो हैं. वह कहती हैं, "मुझे डर लग रहा है कि वहां से उठाकर कोई हमें कंबोडिया या म्यांमार ले जाएगा.”

2019 में थाईलैंड में 1.1 करोड़ चीनी टूरिस्ट आये थे, जो उस साल कुल पर्यटकों का एक चौथाई था. इस साल अब तक सिर्फ 23 लाख चीनी टूरिस्ट आये हैं. हालात बेहतर करने के लिए पिछले हफ्ते ही थाईलैंड ने अस्थायी तौर पर चीनी पर्यटकों को वीजा फ्री यात्रा की सुविधा का ऐलान किया.

एसोसिएशन ऑफ थाई ट्रैवल एजेंट्स के अध्यक्ष सिसदीवाचर चीवारत्तनपोर्न बताते हैं कि इंटरनेट पर जारी नकारात्मक बातों ने पर्यटकों की संख्या को बहुत प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, "थाईलैंड में होता कुछ नहीं है लेकिन वह निशाने पर है.”

ये अफवाहें इतनी ज्यादा तेज हो गयी हैं कि बीजिंग स्थित थाई दूतावास को एक बयान जारी करना पड़ा कि पर्यटकों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये जाएंगे.

उधर कंबोडिया एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स की अध्यक्ष शाए सिल्विन कहती हैं कि हालात और ज्यादा बुरे हैं और बहुत से पर्यटक उनसे सुरक्षा को लेकर सवाल कर रहे हैं. सिल्विन कहती हैं, "चीन सरकार मदद करे तो लोग यहां आएंगे क्योंकि लोग सरकार की बात सुनते हैं.”

चीन में भी अब ट्रैवल एजेंट अपनी रणनीति बदल रहे हैं. पहले वे अपनी कुल कमाई का 40 फीसदी विदेश यात्राओं से कमाते थे. अब वे घरेलू पर्यटन की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

वीके/एए (एएफपी)

Share Now

\