Chinese Engineer Arrested in USA: अमेरिका में कैलिफोर्निया के नेवार्क से चीन के एक सॉफ्टवेटर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. उस पर गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक चुराने का आरोप लगा है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वह गूगल के साथ-साथ चीन की दो कंपनियों के साथ भी काम कर रहा था. इसकी जानकारी उसने किसी को भी नहीं दी थी.
आरोपी कर्मचारी की पहचान 38 साल के लिनवे डिंग के रूप में हुई है. उस पर ट्रेड सीक्रेट्स की चोरी के 4 आरोप लगे हैं.
यह भी पढ़ें: बालों की तस्करी का पर्दाफाश! हैदराबाद से चीन तक फैला 11 हजार करोड़ का काला कारोबार, ED की जांच में बड़ा खुला
ट्वीट देखें:
Ex-#Google engineer arrested, charged in US for stealing #AI technology for #Chinese firmshttps://t.co/WSUex3tmTE pic.twitter.com/cE3EhcxWLv
— Hindustan Times (@htTweets) March 7, 2024
इस मामले में गुगल का कहना है कि कंपनी ने लिनवे डिंग को 2019 में काम पर रखा था. वह सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर कार्यरत था. वह 2022 से गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित गोपनीय जानकारी को अपने मेल पर ट्रांसफर कर रहा था. इसका खुलासा मई 2023 में हुआ, जब कैलिफोर्निया की एक कंपनी द्वारा डिंग की हिस्ट्री की जांच की गई.
अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बताया कि आरोपी लिनवे डिंग चोरी-छिपे गुगल की AI और अन्य एडवांस्ड तकनीक को चीन की कंपनियों को शेयर कर रहा था. यह अमेरिका की आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है. अमेरिकी कंपनियों से इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और ट्रेड सीक्रेट्स की चोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
फिलहाल, इस मामले की जांच चल रही है. आरोपी के दोषी पाए जाने पर उसे 10 साल की जेल हो सकती है और ढाई लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.