चीनी नागरिकों को न्यू इयर पर पटाखे खरीदने के लिए दिखाने होंगे अपने पहचान पत्र
चीनी नव वर्ष मनाने के लिए यहां पटाखे खरीदने के लिए हर खरीदार को अपने पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी....
बीजिंग: चीनी नव वर्ष मनाने के लिए यहां पटाखे खरीदने के लिए हर खरीदार को अपने पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. चीनी नव वर्ष की 5 फरवरी से शुरुआत हो रही है. बीजिंग इमरजेंसी मैनेजमेंट ब्यूरो के एक अधिकारी तांग मिंगमिंग के अनुसार, स्टोर में खरीदारों के पंजीकरण व पहचान के लिए उपकरण होंगे.
किसी दुर्घटना की स्थिति में पटाखा खरीदारों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, तांग ने यह भी कहा कि चीन ने पटाखे बेचने वाले स्टोरों की संख्या को 80 से घटाकर 30 करने का फैसला किया है और स्टोर सिर्फ 30 जनवरी से 9 फरवरी तक पटाखे बेच सकते हैं. चीन के अन्य शहर भी सुरक्षा कारणों व प्रदूषण से बचने के लिए इसमें शामिल हुए हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Tibet Hydropower Dam: तिब्बत में दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाएगा चीन, भारत और बांग्लादेश को हो सकता है खतरा!
‘120 Bahadur’ Release Date: फरहान अख्तर स्टारर भारत-चीन युद्ध पर आधारित '120 बहादुर' की रिलीज डेट तय, 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
बॉर्डर पर ताकत बढ़ा रहा चीन, LAC पर 1.2 लाख सैनिक, टैंक, मिसाइल तैनात; पेंटागन की रिपोर्ट में खुलासा
TikTok Privacy Concerns: दुनिया के लिए कैसे खतरा बना टिकटॉक! ऐप बैन करने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला?
\