इथोपिया प्लेन क्रैश के बाद चीन ने उठाया बड़ा कदम, स्थानीय विमानन कंपनियों को बोईंग 737 मैक्स8 का इस्तेमाल बंद करने का दिया आदेश
इथोपिया (Ethiopia) विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार को सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग 737 मैक्स8 (Boeing 737 MAX8) का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है.
बीजिंग: इथोपिया (Ethiopia) विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार को सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग 737 मैक्स8 (Boeing 737 MAX8) का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है. चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा.
इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार चार भारतीय नागरिक, पर्यटकों और कारोबारियों सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: इथोपिया में बड़ा विमान हादसा: बोइंग-737 नैरोबी के पास हुआ क्रैश, 157 लोगों के मरने की आशंका
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुख जताया. बयान में कहा कि, "हादसे के शिकार हुए पीड़ितों के परिवारों, प्रियजनों और संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों के साथ सहानुभूति व एकजुटता और साथ ही इथियोपिया के लोगों और सरकार के प्रति के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं"