चीन में मौत का खूंखार खेल, आठ स्कूली बच्चों की चाकू मारकर बेरहमी से की हत्या, 8 साल बाद जेल से छूटा था आरोपी
आरोपी इससे पहले 8 साल की सजा काटकर जेल से छुटा था. इस दरिंदे पर आरोप था कि इसने अपनी प्रेमिका की आंख फोड़ की कोशिश की थी. जिसके बाद अदालत ने इसे सजा दी गई थी. वहीं इस घटना से व्यापक स्तर पर आक्रोश है. कई लोगों ने स्कूलों से सुरक्षा कड़ी करने की अपील भी की है. फिलहाल अभी पता नहीं चला पाया है कि हत्यारे ने क्यों स्कूल के बच्चों को अपना निशाना बनाया.
चीन की एक घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया. एक इंसान कैसे हैवान बन सकता है, जो अपना शिकार उन मासूम बच्चों को बनाए जो किताब लेकर स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. यह दहला देने वाली घटना सोमवार को सुबह करीब 8:00 बजे हुबेई प्रांत के असेही काउंटी में हुई, जहां के बैय्यांगपिंग शहर के चाओयांगपो ग्रेड स्कूल में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर आठ बच्चों की हत्या कर दी और वहीं दो अन्य को घायल कर दिया. आरोपी 40 वर्षीय स्थानीय निवासी है और उसे घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी इससे पहले 8 साल की सजा काटकर जेल से छुटा था. इस दरिंदे पर आरोप था कि इसने अपनी प्रेमिका की आंख फोड़ की कोशिश की थी. जिसके बाद अदालत ने इसे सजा दी गई थी. वहीं इस घटना से व्यापक स्तर पर आक्रोश है. कई लोगों ने स्कूलों से सुरक्षा कड़ी करने की अपील भी की है. फिलहाल अभी पता नहीं चला पाया है कि हत्यारे ने क्यों स्कूल के बच्चों को अपना निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: पाकिस्तान दूतावास के सिखों का प्रदर्शन, जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रधानमंत्री इमरान खान का फूंका पुतला
गौरतलब हो कि अमेरिका के टेक्सास (Texas) में दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध फायरिंग में करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 लोगों के जख्मी होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक पहले एक ट्रक हाईजैक किया था, फिर कथित तौर पर लोगों के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. कनाडा के टोरंटो में एक रेस्तरां के बाहर गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए थे.