Super Speed Train Video: 1000 KM की सुपरस्पीड! हवाई जहाज को भी पछाड़ देगी सुपरसोनिक ट्रेन? चीन ने किया टेस्ट
चीन अब ऐसी ट्रेन चलाने की तैयारी में है जो लगभग सुपरसोनिक गति से दौड़ेगी! जी हां, 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक छूने वाली इस ट्रेन का सफलतापूर्वक टेस्ट रन हो चुका है.
China's Supersonic Maglev Train: चीन अब ऐसी ट्रेन चलाने की तैयारी में है जो लगभग सुपरसोनिक गति से दौड़ेगी! जी हां, 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक छूने वाली इस ट्रेन का सफलतापूर्वक टेस्ट रन हो चुका है. इसका मतलब है कि भविष्य में चीन के बड़े-बड़े शहरों के बीच की यात्रा का समय बेहद कम हो जाएगा. इसे अल्ट्रा हाई-स्पीड मैग्नेटिक लेविटेशन (Maglev) ट्रेन कहा जा रहा है. इस ट्रेन को एक लंबी पाइपलाइन के अंदर चलाया जाएगा.
एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CASIC) ने इस मैग्लेव ट्रेन का टेस्ट शांसी स्थित टेस्ट जोन में किया. फिलहाल टेस्टिंग 623 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर की गई है. ये स्पीड बिना वैक्यूम क्रिएट किए हासिल की गई है. वैक्यूम पैदा करने के बाद इसकी गति 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाएगी.
यह ट्रेन मैग्लेव तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिसमें चुंबकीय बल के सहारे ट्रेन ट्रैक को छुए बिना हवा में दौड़ती है. इस वजह से घर्षण बहुत कम होता है और उच्च गति संभव हो पाती है. चीन ने सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसमें चुंबकीय बल को बेहद मजबूत बनाने के लिए विशेष सामग्री का प्रयोग किया जाता है.
कैसे चलती है ये ट्रेन- देखें VIDEO
यह लो-वैक्यूम ट्यूब में चलेगी. इसका मतलब है कि ट्रेन के आगे हवा का दबाव कम रखा जाएगा, जिससे हवा के प्रतिरोध को और कम किया जा सके. ये दोनों तकनीक मिलकर इतनी तेज गति हासिल करने में सहायक होंगी.
हालांकि अभी यह टेस्ट रन सिर्फ कुछ किलोमीटर के दायरे में हुआ है, लेकिन यह भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है. चीन का लक्ष्य इस तकनीक का इस्तेमाल कर बड़े शहरों के बीच के सफर के समय को काफी कम करना है. भविष्य में इसे हांगझोउ से शंघाई के बीच चलाने की योजना बनाई जा रही है. चीन इस ट्रेन को बड़े शहरों के बीच चलाएगा. यह तेज रफ्तार वाली ट्रेन न सिर्फ समय बचाएगी बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी. इस उपलब्धि के साथ चीन ने एक बार फिर से तकनीकी क्षेत्र में अपना दम दिखाया है.